Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Realme 12 Pro Series के कस्टम वेरिएंट पर हार जाएंगे दिल, Rolex डिजाइन के साथ जल्द आ रहा फोन

रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme 12 Pro Series को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज में कंपनी 12 Pro और12 Pro+ को लॉन्च करने जा रही है। नई स्मार्टफोन सीरीज (Realme 12 Pro Series) को लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने लग्जरी वॉच कंपनी रोलेक्स (Rolex) के साथ खुद की पार्टनरशिप को लेकर टीज करना शुरू कर दिया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 11 Jan 2024 09:50 AM (IST)
Hero Image
Realme 12 Pro Series का नया कस्टम वेरिएंट जल्द करने जा रहा एंट्री

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme 12 Pro Series को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस सीरीज में कंपनी 12 Pro और12 Pro+ को लॉन्च करने जा रही है।

नई स्मार्टफोन सीरीज (Realme 12 Pro Series) को लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने लग्जरी वॉच कंपनी रोलेक्स (Rolex) के साथ खुद की पार्टनरशिप को लेकर टीज करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी और रोलेक्स की साझेदारी के बाद Realme 12 Pro+ का कस्टम वेरिएंट लाया जा रहा है।

कैसा होगा Realme 12 Pro+ का कस्टम वेरिएंट

Realme 12 Pro+ का कस्टम वेरिएंट ब्लू लेदर और गोल्ड एक्सेंट के साथ लाया जा रहा है। इसी कड़ी में रियलमी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक पोस्ट भी शेयर किया है।

— realme Global (@realmeglobal) January 10, 2024

इस टीजर में कंपनी ने लग्जरी वॉच डिजाइनर Ollivier Saveo के साथ साझेदारी को लेकर रोलेक्स लोगो के साथ क्राउन इमोजी दिखाया था।

ये भी पढ़ेंः 200MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ इस दिन भारत में धमाकेदार एंट्री करेगी Realme की ये खास सीरीज , यहां जानें डिटेल्स

Realme 12 Pro series 5G जल्द आ रही भारत में

बता दें, Realme 12 Pro series 5G की लॉन्चिंग को लेकर रियलमी इंडिया की ओर से भी ऑफिशियल जानकारी शेयर की जा चुकी है। Realme 12 Pro series 5G को लेकर फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट तैयार कर ली गई है।

नए अपडेट के मुताबिक Realme 12 Pro series 5G भारत में जनवरी में ही लॉन्च की जा रही है। बता दें, Realme 12 Pro series 5G भारत में Realme 11 Pro series के सक्सेसर के रूप में एंट्री करने जा रही है। Realme 12 Pro series 5G को कंपनी 200MP कैमरा के साथ लाने जा रही है।