Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Realme के न्यूली लॉन्च्ड फोन को लेकर दीवाने हुए ग्राहक, धड़ाधड़ हुई बिक्री ; टूटे सेल्स रिकॉर्ड

रियलमी ने इसी हफ्ते Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को लॉन्च किया है। इन फोन की पहली ओपन सेल 6 फरवरी को होने जा रही है। हालांकि ग्राहकों के लिए अर्ली एक्सेस सेल लाइव है। इसी बीच कंपनी ने Realme 12 Pro series को लेकर एक नया एलान कर दिया है। Realme 12 Pro series ने सबसे तेजी से बिकने को लेकर नया रिकॉर्ड बनाया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Wed, 31 Jan 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
Realme के न्यूली लॉन्च्ड फोन को लेकर दीवाने हुए ग्राहक

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इसी हफ्ते Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ को लॉन्च किया है।

इन फोन की पहली ओपन सेल 6 फरवरी को होने जा रही है। हालांकि, ग्राहकों के लिए अर्ली एक्सेस सेल लाइव है। इसी बीच कंपनी ने Realme 12 Pro series को लेकर एक नया एलान कर दिया है।

ओपन सेल से पहले ही दिखा क्रेज

कंपनी ने जानकारी दी है कि Realme 12 Pro series ने सबसे तेजी से बिकने को लेकर नया सेल्स रिकॉर्ड बना दिया है। इन फोन ने नया सेल्स रिकॉर्ड अपने प्राइस सेगमेंट में बिकने वाले फोन को लेकर बनाया है।

The #realme12ProSeries5G broke the record in 30K+ price segment during the early access sale. #BeAPortraitMaster pic.twitter.com/OkcR8VBMfd— realme (@realmeIndia) January 30, 2024

दरअसल, कंपनी ने इन फोन की लॉन्चिंग के साथ ही प्री-ऑर्डर लाइव कर दिए थे। ग्राहकों को नया फोन 5999 रुपये चुकाने के साथ एडवांस में बुक करने का मौका दिया गया था।

इसी के चीनी स्मार्टफोन मेकर ने कन्फर्म किया है कि 30 हजार रुपये के सेगमेंट में Realme 12 Pro series ने अर्ली बर्ड सेल के दौरान तेजी से सेल होने का रिकॉर्ड बना लिया है।

ये भी पढ़ेंः Realme 12 Pro 5G VS Realme 12 Pro+ 5G: दिखने में एक-जैसे दोनों फोन, यहां समझिए इन Smartphone में क्या है अंतर

Realme 12 Pro series की कितने फोन की हुई प्री-बुकिंग

Realme 12 Pro series के कितने मॉडल की बिक्री के साथ यह रिकॉर्ड बना है, यह जानकारी साफ नहीं हो पाई है।

बता दें, इससे पहले Realme 11 Pro 5G को लेकर भी नया रिकॉर्ड सेट हुआ था। यह फोन 20-30 हजार रुपये के सेगमेंट में पहली सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना था।

Realme 12 Pro series की कीमत

Realme 12 Pro के 8GB/128GB वेरिएंट को 25,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का 8GB/256GB वेरिएंट 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।  कंपनी पहली सेल में 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

इस डिस्काउंट को ICICI Bank card के साथ लिया जा सकेगा। इसके अलावा, नो कोस्ट ईएमआई और 1,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर का फायदा लिया जा सकेगा।

Realme 12 Pro+ के 8GB/128GB वेरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का 8GB/256GB वेरिएंट 31,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन का 12GB/256GB वेरिएंट 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।