Realme 12 Series: 12GB Ram और 256GB स्टोरेज से लैस होंगे फोन, इस दिन हो रहे हैं लॉन्च?
रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme 12 Pro series लॉन्च कर चुका है। इसी कड़ी में कंपनी Realme 12 Series को भी लाने जा रही है। इस सीरीज में भी कंपनी दो नए स्मार्टफोन Realme 12 और 12+ को लॉन्च करेगी। इन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है। इस सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर ही एक नया अपडेट सामने आ रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपने ग्राहकों के लिए Realme 12 Pro series लॉन्च कर चुका है। इसी कड़ी में कंपनी Realme 12 Series को भी लाने जा रही है। इस सीरीज में भी कंपनी दो नए स्मार्टफोन Realme 12 और 12+ को लॉन्च करेगी।
इन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है। इस सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर ही एक नया अपडेट सामने आ रहा है।
इस दिन लॉन्च हो सकते हैं रियलमी डिवाइस
दरअसल, टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर जानकारी दी है। टिप्सटर की मानें तो रियलमी की यह अपकमिंग सीरीज भारत में 6 मार्च को लॉन्च की जा रही है।Exclusive: Realme 12 and Realme 12+ smartphones will be launching in India on 6th March at 12:00 PM.
Unless Realme makes any last-minute changes. pic.twitter.com/sv94qJovL8
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) February 19, 2024
टिप्सटर ने एक लेटेस्ट पोस्ट के साथ जानकारी दी है कि इस फोन को बताई गई तारीख पर ठीक दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Surat Cyber Mitra AI ChatBot: साइबर अपराध पर लगेगी लगाम, सूरत पुलिस ने लॉन्च किया नया एआई चैटबॉट
Realme 12+ इन खूबियों के साथ ले सकता है एंट्री
रियलमी की अपकमिंग सीरीज के फोन Realme 12+ को लेकर भी कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आए हैं। टिप्स्टर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर फोन की पिक्चर के साथ इन स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी दी है-- Realme 12+ फोन 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ लाया जा सकता है।
- रियलमी का यह फोन 12GB DRE के साथ लाया जा सकता है।
- फोन Sony LYT-600 OIS पोर्ट्रेट कैमरा के साथ लाया जा सकता है।
- रियलमी का यह फोन Dimensity 7050 5G चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।
- फोन 120hz स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है।