Move to Jagran APP

Realme 12x 5G vs Moto G34 5G: बजट सेगमेंट में किस फोन को खरीदना समझदारी, जानिए किसमें मिलते हैं ज्यादा फीचर्स

Realme 12x आई-कैचिंग डिजाइन के साथ आता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट के साथ सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें सेंटर में पंचहोल कटआउट सेल्फी शूटर दिया गया है। यह फोन राउंड एजस के साथ बॉक्सी चेसिस ऑफर करता है। Moto G34 5G के डिजाइन की बात करें तो इसमें वीगन लैदर के साथ बैक पैनल दिया गया है।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 05 Apr 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
Realme 12x 5G और Moto G34 5G में कौन सा फोन दमदार
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme 12x 5G को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 12 सीरीज की तरह डिजाइन ऑफर करता है। लेटेस्ट लॉन्च फोन में 5000 mAh की बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यहां इस फोन का Moto G34 के साथ फीचर्स के लिहाज से कंपेरिजन करने वाले हैं, इस खबर को पढ़कर आपको दोनों ही बजट फोन के बारे में आइडिया लग जाएगा।

रैम-स्टोरेज और कीमत

Realme 12x 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है। इसमें 4GB/128GB, 6GB/128GB और 8GB/128GB मिलते हैं। बेस वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये जबकि दो वेरिएंट की कीमत क्रमश: 13,499 रुपये और 14,999 रुपये है।

MOTO G34 5G दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। 4GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 4GB/128GB की कीमत 11,999 रुपये है।

डिजाइन

Realme 12x आई-कैचिंग डिजाइन के साथ आता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाइट के साथ सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल मिलता है। इसमें सेंटर में पंचहोल कटआउट सेल्फी शूटर दिया गया है। यह फोन राउंड एजस के साथ बॉक्सी चेसिस ऑफर करता है। Moto G34 5G के डिजाइन की बात करें तो इसमें वीगन लैदर के साथ बैक पैनल दिया गया है। बैक में टेक्चर्ड फिनिश स्मार्टफोन को अच्छा लुक देता है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप LED फ्लैश यूनिट दी गई है।

Realme 12x 5G vs Moto G34 5G स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Realme के फोन में 6.72 इंच FHD+ IPS-LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। G34 5G में 6.5 inch HD+ 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है।

प्रोसेसर: Realme 12x 5G फोन Dimensity 6100+ SoC चिपसेट पर संचालित होता है। मोटोरोला के फोन में परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 695 SoC चिपसेट दिया गया है।

रियर कैमरा: दोनों ही फोन 50MP + 2MP डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फी के लिए रियलमी के फोन में 8-मेगापिक्सल का सेंसर और मोटो जी34 में 16MP सेल्फी सेंसर मिलता है।

बैटरी: मोटो के फोन में 20 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। जबकि रियलमी 12एक्स 5जी 45 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें भी 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Realme 12x 5G Sale: ट्रेंडी डिजाइन और 5000 mAh बैटरी वाले फोन के लिए शुरू हुई सेल, ऑफर्स में करें खरीदारी