Move to Jagran APP

Realme 13 5G Series की लॉन्च डेट से उठ गया पर्दा! पावरफुल चिपसेट वाले फोन की इस दिन होगी एंट्री

रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme 13 5G Series ला रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन Realme 13 5G और Realme 13+ 5G फोन ला रही है। रियलमी की अपकमिंग सीरीज का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी हुआ है। इस पेज पर ही फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दे दी गई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 20 Aug 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
Realme 13 5G Series में दो फोन होंगे लॉन्च, अगस्त में हो रही फोन की एंट्री
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Realme 13 5G Series लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से इस सीरीज के फोन को टीज कर रही है। इसी कड़ी में अब कंपनी ने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी कंफर्म कर दी है। Realme 13 5G Series को 29 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है।

पावरफुल चिपसेट के साथ हो रही फोन की एंट्री

कंपनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अपकमिंग सीरीज के फोन को लेकर एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में कंपनी ने फोन को दो कलर ऑप्शन में शोकेस किया है। फोन की लॉन्च डेट के साथ फोन के चिपसेट को लेकर भी पोस्टर में जानकारी दी गई है।

इस सीरीज के फोन को कंपनी सेगमेंट के फास्टेस्ट डायमेंसिटी 7300 Energy चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन MediaTek Dimensity 7300E Energy चिपसेट के साथ आ रहा है। कंपनी ने फोन के AnTuTu Score को लेकर जानकारी दी है। फोन 750k AnTuTu Score के साथ आता है।

ये भी पढ़ेंः 8GB तक रैम और 5000mAh बैटरी वाले फोन की आज लाइव होगी पहली सेल, 10 हजार रुपये से कम शुरुआती दाम

स्पीड को लेकर खास होंगे रियलमी फोन

रियलमी के अपकमिंग फोन स्पीड को लेकर खास होंगे। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर जारी Realme 13 5G Series के लैंडिंग पेज पर फोन को लेकर जानकारियां दी गई हैं। कंपनी का कहना है कि फोन चिपसेट, चार्जिंग और मेमोरी को लेकर खास होंगे।

Realme 12 5G Series भारत में हो चुकी है लॉन्च

बता दें, कंपनी ने इससे पहले Realme 12 5G Series को भारत में लॉन्च किया था। Realme 13 5G Series को Realme 12 5G Series के सक्सेसर के रूप में ही लाया जा रहा है। Realme 12 5G Series भारत में इसी साल 6 मार्च को लॉन्च हुई थी।

इस सीरीज में Realme 12 5G और Realme 12+ 5G फोन को लाया गया था। Realme 12 5G फोन को कंपनी ने 16,999 रुपये (6GB+128GB) की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। Realme 12+ 5G फोन को कंपनी ने 19,999 रुपये (8GB+128GB) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है।