गेमिंग एक्सपीरियंस उम्दा करने आ रही Realme 13 5G सीरीज, परफॉर्मेंस मिलेगा दमदार, 29 को लॉन्च
Realme 13 सीरीज 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगी। सीरीज के प्रोसेसर के बारे में डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। सीरीज में दो मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज को बजट सेगमेंट में पेश किया जाएगा। लॉन्च के बाद दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। कंपनी ने इसी साल मार्च में रियलमी 12 सीरीज भी लॉन्च की थी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गेमिंग एक्सपीरियंस में जान फूंकने के लिए रियलमी जल्द एक नई सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इस सीरीज की ज्यादातर जानकारी कन्फर्म हो चुकी है। सीरीज के दोनों मॉडल लॉन्च होने के बाद कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट के जरिये बेचे जाएंगे। इन्हें कंपनी के ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
29 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी सीरीज
कंपनी की अपकमिंग सीरीज में Realme 13 5G और Realme 13+ 5G लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज को 29 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने इसी साल मार्च में रियलमी 12 सीरीज को भी पेश किया था। इसके महज 6 महीने बाद ही कंपनी अपनी नंबर सीरीज में इसे लेकर आ रही है।
Realme 13 सीरीज की कीमत (एक्सपेक्टेड)
ऑफर्स के बाद Realme 13 सीरीज की शुरुआती कीमत 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। पिछले मॉडल Realme 12 और Realme 12+ की शुरुआती कीमत क्रमशः 16,999 रुपये और 20,999 रुपये थी। ऐसे में उम्मीद है कि फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे।
Are you ready for a speed revolution? The #realme13Series5G is coming to blow your mind with its Segment D7300E processor, capable of achieving an astonishing Antutu score of 750K.
Stay tuned for the launch!
Know more: https://t.co/Q9GsYfxqut #UnmatchedSpeed pic.twitter.com/9ee1ocs5VK
— realme (@realmeIndia) August 20, 2024
Realme 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
Realme 13 सीरीज को फास्ट चिपसेट वाले परफॉरमेंस स्मार्टफोन के तौर पर पेश कर रहा है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं, वे नीचे बताए गए हैं।डिस्प्ले: दोनों फोन में 6.7 इंच का FHD+ पैनल होने की उम्मीद है, लेकिन Realme 13+ एमोलेड डिस्प्ले वाला एकमात्र मॉडल हो सकता है।प्रोसेसर: Realme 13 मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC के साथ लॉन्च होगा। दूसरी ओर, Realme 13+ में डाइमेंशन 7300E प्रोसेसर होने की पुष्टि हुई है, जो 750,000+ Antutu स्कोर और चुनिंदा गेम के साथ 90FPS तक गेमप्ले की अनुमति देता है।
बैटरी: फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक की उम्मीद है। Realme 13 में 45W तक VOOC चार्जिंग की सुविधा होगी, जबकि Realme 13+ में 80W तक की चार्जिंग होगी।कैमरा: Realme 13+ में 50MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। Realme 13+ में 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। दोनों फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
ये भी पढे़ं- Realme 13 Pro एक्सट्रीम एडिशन चाइना में लॉन्च, 32MP सेल्फी कैमरा और 5200 mAh बैटरी से लैस