Realme C1 (2019) को आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए कराया जाएगा उपलब्ध, पढ़ें लॉन्च ऑफर्स
Realme C1 2019 के दोनों वेरिएंट को आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल क लिए उपलब्ध कराया जाएगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 05 Feb 2019 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने कुछ समय पहले C1 (2019) लॉन्च किया था। इस वर्ष इसका नया स्टोरेज और रैम वेरिएंट लॉन्च किया गया था। Realme C1 (2019) को 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज समेत 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। इस फोन के दोनों वेरिएंट को आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर सेल क लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले फोन को केवल 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था।
Realme C1 (2019) की कीमत और लॉन्च ऑफर्स:Realme C1 (2019) के 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। इन्हें डीप ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो फोन का पेमेंट एक्सिस बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से करने पर 600 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 99 रुपये में कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जाएगा। इसके साथ ही ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Realme C1 (2019) के फीचर्स:
Realme C1 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें:Realme Days सेल: स्मार्टफोन के साथ फ्री मिल रहे Realme Buds, मूवी और गूगल प्ले वाउचर
Valentine Day से पहले Paytm ने दिया 2500 रुपये तक के कैशबैक का ऑफर, इस तरह उठाएं लाभWhatsapp को Face या Touch ID से कर पाएंगे लॉक, नया फीचर हुआ रोलआउट