Move to Jagran APP

Realme C33 V/S Realme C30s: रियलमी के इन दोनों फोन में एक दूसरे से अलग क्या मिलता है, जानिये सभी फीचर्स

Realme C33 V/S Realme C30s रियलमी के पिछले दिनों लांच हुए Realme C33 और Realme C30s स्मार्टफोन में क्या क्या फीचर्स मिलते हैं.जानिये दोनों फोन के सभी फीचर्स और कीमत एक साथ.यह दोनों ही 4G स्मार्टफोन है लेकिन कीमत में सस्ते हैं.

By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Mon, 31 Oct 2022 05:07 PM (IST)
Hero Image
Realme C33 V/S Realme C30s photo credit- Realme India
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने सितंबर के महीने में 2 नए स्मार्टफोन लांच किये थे। यह दोनों फोन कंपनी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। लेकिन तब भी दोनों एक दूसरे से अलग है। इसलिये हम आपको दोनों फोन के फीचर्स एक साथ बताने जा रहे हैं, ताकि आप दोनों फोन में अंतर को खुद पहचान सकें।

Realme C30s के फीचर्स

• प्रोसेसर – इस फोन में Unisoc SC9863A ओक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ मिलता है।

• डिस्प्ले - इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन में 60 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में 1600 x 720 पिक्सेल का resolution मिलता है। फोन में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

• रैम और मेमोरी - इस फोन के 2 मॉडल आते हैं जिनमें 2 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज के नाम शामिल हैं।

• बैटरी- realme ने इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई है।

• कैमरा – इस स्मार्टफोन में 8 MP का सिंगल बैक कैमरा फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ मिलता है। तो वहीं फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

• रंग- यह फोन नीले और काले रंग में उपलब्ध है।

वजन- इस फोन का वजन 186 ग्राम और मोटाई 8.55 mm है। कंपनी इसे अल्ट्रा स्लिम और अल्ट्रा लाइट स्मार्टफोन बता रही है।

• ओएस- कंपनी ने अपने इस फोन को Android 12 के साथ बाज़ार में लांच किया है।

नेटवर्क - यह फोन 4G नेटवर्क पर काम करता है।

रंग- यह Stripe Blue और Stripe Black कलर में आता है।

• अन्य फीचर्स- इस फोन में फ़ास्ट side mounted फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।

कीमत- इस फोन के 2 GB रैम मॉडल की कीमत 7,499 रुपये और 4 GB रैम मॉडल की कीमत 8,999 रुपये है।

Realme C33 के फीचर्स

  • प्रोसेसर – कंपनी ने अपने इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर दिया है।
  • डिस्प्ले - इस फोन की 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलेगा।
  • रैम और मेमोरी- रियलमी ने अपने इस फोन के 2 मॉडल आते हैं। इनमें 3 GB रैम, 32 GB इंटरनल स्टोरेज और 4 GB रैम, 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल हैं।
  • बैटरी- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगी हुई है। कंपनी के अनुसार यह 37 दिनों तक का standby दे सकती है।
  • कैमरा – यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आया है। इसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा लगा है जो AI टेक्नोलॉजी से लेस है। इसके अलावा फोन में 0.3 MP का दूसरा कैमरा लगा हुआ है। सेल्फी के लिए फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन नाइट मोड, एचडीआर मोड, टाइमलैप्स, पैनोरमिक व्यू मोड के साथ पेश किया गया है।

  • वजन- इस फोन का वजन 187 ग्राम और मोटाई 8.33 mm है। कंपनी फोन को अल्ट्रा स्लिम और अल्ट्रा लाइट स्मार्टफोन बता रही है।
  • ओएस – यह फोन एंड्रॉइड 12 पर आधारित Realme UI S एडिशन के साथ पेश किया गया है।
  • नेटवर्क - यह फोन 4G नेटवर्क पर काम करता है।
  • रंग- कंपनी इसे Sandy Gold, Aqua Blue, और Night Sea कलर में लांच कर सकती है।
  • अन्य फीचर्स- इस फोन में फ़ास्ट side mounted फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3।5 mm जैक, ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे सभी फीचर्स मौजूद हैं।
कीमत- इस फोन के 3 GB रैम मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4 GB रैम मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है।

 यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy A04s V/S Galaxy A03 Core: सैमसंग के नए और पुराने फोन में क्या है अलग, जानिये सभी फीचर्स एक साथ