Move to Jagran APP

realme C51: 50MP कैमरा और 8GB रैम वाला स्मार्टफोन कल मिलेगा बेहद सस्ता, ऐसे उठाएं बड़ी बचत का फायदा

realme C51 First Sale On 11 September 2023 realme C51 स्मार्टफोन की पहली सेल कल यानी 11 सितंबर को होने जा रही है। सेल दोपहर 12 बजे लाइव होगी। इसी के साथ फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। बता दें इससे पहले realme C51 स्मार्टफोन को अर्ली बर्ड सेल और स्पेशल सेल में पेश किया जा चुका है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 02:41 PM (IST)
Hero Image
50MP कैमरा और 8GB रैम वाले स्मार्टफोन कल मिलेगा बेहद सस्ता, ऐसे उठाएं बड़ी बचत का फायदा
नई दिल्ली, टेक डेस्क। realme C51 की कल भारतीय ग्राहकों के लिए पहली सेल होने जा रही है। अगर आप भी बढ़िया कैमरा क्वालिटी और ज्यादा रैम के साथ किसी बढ़िया स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो realme C51 को खरीद सकते हैं। realme C51 को कल पहली सेल में डिस्काउंट में खरीदा जा सकता है।

realme C51 कितने रुपये में खरीद सकेंगे

realme C51 फोन को कंपनी सिंगल वेरिएंट (4GB+128GB) में पेश करती है। फोन को 4GB+4GB रैम के साथ लाया गया है। फोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, पहली सेल में फोन को और कम कीमत पर खरीद सकते हैं-

realme C51 स्मार्टफोन पर कंपनी बैंक ऑफर के साथ 500 रुपये की छूट ऑफर कर रही है।

इन बैंक कार्ड पर मिलेगा ऑफर

  • ICICI Debit और Credit Cards, EMI और Net Banking
  • SBI Debit और Credit Cards
  • HDFC Debit और Credit Cards
  • Axis Bank Debit और Credit Cards
  • Kotak Mahindra Bank Debit और Credit Cards
realme C51 स्मार्टफोन की खरीदारी पर 2X कॉइन्स रिवार्ड भी ऑफर किया जा रहा है। खरीदारी पर मैक्सिमम 179 रुपये का रिवार्ड पा सकते हैं।

फोन की खरीदारी पर MobiKwik Offer के साथ 500 रुपये कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

कल कितने बजे होगी realme C51 की पहली सेल शुरू

दरअसल, realme C51 स्मार्टफोन की पहली सेल कल यानी 11 सितंबर को होने जा रही है। सेल दोपहर 12 बजे लाइव होगी। इसी के साथ फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं। बता दें, इससे पहले realme C51 स्मार्टफोन को अर्ली बर्ड सेल और स्पेशल सेल में पेश किया जा चुका है।

ये भी पढ़ेंः Elon Musk के सीक्रेट बच्चे Tua Techno Mechanicus का खुला राज, जानें टेक्नोलॉजी से जुड़े इस नाम का क्या है गणित

realme C51 की खूबियां

  • प्रोसेसर: UNISOC T612
  • डिस्प्ले: 6.74 इंच HD+ , 90Hz रिफ्रेश रेटरैम और स्टोरेज- 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज
  • बैटरी- 5000mAH, 33W SUPERVOOC चार्ज
  • कैमरा-50MP + 0.08MP और 5MP फ्रंट कैमरा
  • कलर- मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक
  • ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 13 पर आधारित Realme UI T Edition
ये भी पढ़ेंः Grandparents Day 2023: दादा-दादी के खास पल को बनाएं यादगार, इन फोन का दे सकते हैं तोहफा