Special Sale: 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला नया रियलमी फोन आज मिल रहा सस्ता, बंपर छूट के लिए केवल 2 घंटे की सेल
realme C51 Special Sale Today आज रियलमी के न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन realme C51 सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां 10 हजार से कम कीमत में लॉन्च किए गए realme C51 को आज स्पेशल सेल में कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में हैं तो इस डील का फायदा उठा सकते हैं।
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 09:41 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ज्यादा रैम, बढ़िया कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश है तो ये डील आपके लिए मौके पर चौके वाली हो सकती है। दरअसल रियलमी ने हाल ही में यूजर्स के लिए 10 हजार से कम कीमत पर एक नया स्मार्टफोन realme C51 लॉन्च किया है।
आज रियलमी के न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन realme C51 सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, 10 हजार से कम कीमत में लॉन्च किए गए realme C51 को आज स्पेशल सेल में कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डील का फायदा आप भी उठा सकते हैं।
realme C51 की सेल डिटेल
realme C51 को सिंगल वेरिएंट में लाया गया है। फोन के 4GB+4GB रैम और 128GB (माइक्रो एसडी कार्ड के साथ) स्टोरेज वेरिएंट को 8999 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्पेशल सेल में फोन को बैंक ऑफर्स में कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
- ICICI Bank और SBI Card से खरीदारी करते हैं तो 500 रुपये का फ्लैट इन्सटेंट डिस्काउंट ले सकते हैं।
- Flipkart Axis Bank Card से खरीदारी करते हैं तो 5 प्रतिशत कैशबैक का फायदा लिया जा सकता है।
realme C51 की स्पेशल सेल कब शुरू होगी
realme C51 की स्पेशल सेल आज शाम 6 बजे शुरू होने जा रही है। हालांकि, सेल में खरीदारी का मौका केवल 2 ही घंटे मिलेगा। सेल 8 बजे खत्म हो जाएगी। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।ये भी पढ़ेंः 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme Narzo 60x, यहां जानें कीमत, स्पेसिफिकेशंस
realme c51 के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.74 इंच HD+ , 90Hz रिफ्रेश रेट
- प्रोसेसर: UNISOC T612
- रैम और स्टोरेज- 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज
- कैमरा-50MP + 0.08MP और 5MP फ्रंट कैमरा
- बैटरी- 5000mAH, 33W SUPERVOOC चार्ज
- कलर- मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक
- ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 13 पर आधारित Realme UI T Edition
- कनेक्टिविटी फीचर्स- डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4जी वीओएलटीई, 3.5 मिमी ऑडियो जैक
- कीमत- 8999 रुपये पर लॉन्च