Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

108MP कैमरा वाले Realme C53 की स्पेशल सेल कल, सिर्फ 9999 रुपये में मिलेगा 6GB रैम वाला पावरफुल स्मार्टफोन

Realme C53 Special Sale Realme C53 फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये बताई गई है वहीं टॉप-एंड वेरिएंट यानी 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 10999 रुपये होगी। सेल में आप 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 1 हजार का डिस्काउंट पा सकेंगे। यानी 6GB रैम वाला वेरिएंट सिर्फ 9999 रुपये में उपलब्ध होगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Sun, 23 Jul 2023 05:30 PM (IST)
Hero Image
Realme C53 Special Sale Start On 24 July 2023 check price feature specifications and offer details

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इंडिया की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Realme ने अपने नए स्मार्टफोन Realme C53 को पिछले हफ्ते लॉन्च किया। ये फोन एक बजट डिवाइस है, जिसकी कीमत 10000 रुपये से कम है। इतना ही नहीं यह इस प्राइस सेगमेंट का पहला ऐसा फोन है,जो 108MP कैमरा के साथ आता है।

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और मैट साइड फिनिश के साथ बेहतरीन डिजाइन मिलता है। कंपनी 24 जुलाई को इसका स्पेशल सेल शुरू करने वाली है। स्पेशल सेल दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा। स्पेशल सेल में स्मार्टफोन पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं।

Realme C53 की कीमत और ऑफर

Realme C53 के कीमत की बात करें तो इस फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये बताई गई है, वहीं टॉप-एंड वेरिएंट यानी 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये होगी। सेल में आप 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 1 हजार का डिस्काउंट पा सकेंगे। यानी 6GB रैम वाला वेरिएंट सिर्फ 9999 रुपये में उपलब्ध होगा।

Realme C53 के स्पेसिफिकेशंस

Realme C53 में 6.74 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 90 Hz का रिफ्रेश रेट पैनल और 560nits की पीक ब्राइटनेस है। इसमें 1080 x 2400 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 20:9 रेशियो मिलता है।प्रोसेसर की बात करें तो इसमें यूनिसोक टाइगर T612 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें माली-G57 GPU है। स्मार्टफोन में 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है और यह एंड्रॉइड 13-आधारित Realme UI पर चलेगा।

Realme C53 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में पोर्ट्रेट लेंस के साथ 108MP का बड़ा प्राइमरी कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।इसमें कनेक्टिविटी विकल्प में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एक यूएसबी टाइप-C पोर्ट और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।