Move to Jagran APP

Realme C53 vs Motorola Moto G13: कौन सा फोन आपके लिए है बेहतर, कीमत से लेकर फीचर्स तक, यहां जानें सबकुछ

Realme ने बीते बुधवार अपने नए स्मार्टफोन रियलमी C53 को पेश किया था। इस फोन को बजट डिवाइस के तहत पेश किया गया है। इस फोन की कीमत 10000 रुपये से कम है। इसी रेंज में मोटोरोला ने भी अपने एक बजट फोन को पेश किया। आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा फोन हमारे लिए बेहतर है । आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 21 Jul 2023 10:47 AM (IST)
Hero Image
Realme c53 or moto g13 which phone is better for you, know the details here
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने अपने C-सीरीज स्मार्टफोन के तहत लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme C53 लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन सेगमेंट में पहला है, जो 3x इन-सेंसर जूम के साथ 108MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा के साथ आता है।इसके कैमरा मोड में 108MP मोड, वीडियो, नाइट मोड, पैनोरमिक व्यू, एक्सपर्ट, टाइमलैप्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर, एआई सीन रिकग्निशन, फिल्टर और स्लो मोशन शामिल हैं।

फीचर्स भी है खास

Realme C53 12GB तक की डायनामिक रैम और 128GB ROM के साथ भी आता है, जो स्मार्टफोन को आसानी से चलने में मदद करता है। स्मार्टफोन में 90Hz डिस्प्ले है और इसमें मिनी कैप्सूल फीचर भी है। मिनी कैप्सूल फीचर सबसे पहले Realme C55 में पेश किया गया था।मिनी-ड्रॉप फ्रंट डायनामिक आइलैंड के समान है, जो iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल में आता है।

रियलमी C53 की उपलब्धता

Realme C53 आज से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 26 जुलाई से Flipkart और Realme वेबसाइटों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Realme C53 की तुलना इस साल मार्च में लॉन्च हुए Moto G13 स्मार्टफोन से कर रहे हैं। आइये जानते हैं कि दोनों डिवाइस कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कैसे अलग हैं।

Realme C53 vs Moto G13

Realme C53 में 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करता है।

वही स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है। कैमरा फीचर की 108MP प्राइमरी कैमरा.और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। आप इस फोन को दो कलर- चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक में खरीद सकते हैं।

Moto G13 के फीचर्स

Moto  की इस डिवाइस में 720x1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। ये स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट के साथ आती है। यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें आपको 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है।

इस फोन में आपको 50MP + 2MP + 2MP कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें आपको 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन को 3 कलर ऑप्शन- मैट चारकोल, रोज़ गोल्ड और नीला लैवेंडर में आता है।