रियलमी ने दिया अट्रैक्टिव लुक वाले नए स्मार्टफोन का तोहफा, भारत में लॉन्च हुआ Realme C55
Realme C55 Launched In India रियलमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन Realme C55 लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में Realme C55 को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया है। (फोटो- रियलमी)
By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 21 Mar 2023 03:10 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी ने आज भारत में अपने Realme C55 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए नए स्मार्टफोन को एक अट्रैक्टिव लुक के साथ पेश किया है। रियलमी के नए फोन में खास बात ये है कि कंपनी ने डिवाइस में Dynamic Island notch फीचर को पेश करने की कोशिश की।
यह पहला एंड्रॉइड फोन है, जिसमें आईफोन के इस फीचर को बेहतर तरीके से लाया गया है। अगर आप भी एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में है तो रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme C55 आपके दिल को भा सकता है। आइए जल्दी से Realme C55 से जुड़ी जानकारियों पर एक नजर डाल लेते हैं-
तीन रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ Realme C55
कंपनी ने Realme C55 को 6.72 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ पेश किया है। फोन को MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ लाया गया है। कंपनी ने स्मार्टफोन को तीन रैम ऑप्शन के साथ पेश किया है। Realme C55 का बेस वेरिएंट 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश हुआ है जबकि टॉप वेरिएंट 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लाया गया है। रियलमी ने नए फोन के बैक पैनल को सनशॉवर फिनिश दिया है और यह प्लास्टिक बॉडी के साथ पेश होता है।
सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा
कंपनी ने Realme C55 को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया है। सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, यह 33W चार्जिंग स्पीड फीचर के साथ आती है।