Move to Jagran APP

Realme C55 का नया कलर ऑप्शन आया सामने, 5 साल पूरे होने पर कंपनी ने कस्टमर्स को दिया ये तोहफा

रियलमी ने अपने 5 साल पूरे होने की खुशी में Realme C55 का नया कलर वेरिएंट पेश किया है। इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट और 64MP का कैमरा मिलता है। आइये इस फोन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 05 May 2023 11:37 AM (IST)
Hero Image
Realme launch new colour variant of realme C55 on 5 anniversary
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपनी पांच साल की सालगिरह के मौके पर Realme C55 के नए कलर ऑप्शन लॉन्च किया है। ये फोन इस साल की शुरुआत में मार्च में जारी किया गया था, जिसे केवल दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया था।

फीचर्स की बात करें तो यह फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा यूनिट और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। आइये, इस डिवाइस से जुड़े सभी डिटेल के बारे में जानते हैं। 

Realme C55 की कीमत

जैसा कि हम बता चुके है कि Realme C55 को केवल दो कलर वेरिएंट- रेनी नाइट और सनशॉवर कलरवे में पेश किया गया था, लेकिन नए लॉन्च के साथ यह अब रेनफॉरेस्ट कलर विकल्प में भी उपलब्ध है। इस फोन के 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 6GB RAM + 64GB की कीमत 11,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।

Realme C55 के स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में 6.72-इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी पैनल मिलता है, जिसमें 90Hz की रिफ्रेश और 360Hz की टच सैंपलिंग दर दी गई है। Realme C55 में मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर है, जिसे LPDDR4X रैम और EMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Realme C55 का कैमरा

कैमरा की बात करें तो Realme C55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। बैटरी की बात करें तो 33W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट है।

Realme C55 भी एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के साथ आता है जो स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने में मदद करता है।