Move to Jagran APP

Realme C63 5G Launch: रियलमी की सी सीरीज में आ रहा एक दमदार स्मार्टफोन, आज होगा लॉन्च

रियलमी आज अपनी सी सीरीज में एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी Realme C63 5G फोन ला रही है। इस फोन का लैंडिंग पेज कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर जारी किया है। इतना ही नहीं लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन के की स्पेक्स को लेकर भी जानकारी दी है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट के साथ आ रहा है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Mon, 12 Aug 2024 11:36 AM (IST)
Hero Image
आज लॉन्च होगा रियलमी का एक नया स्मार्टफोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपनी सी सीरीज में एक नए फोन को ऐड करने जा रहा है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आज Realme C63 5G फोन को लॉन्च कर रही है। बता दें, कंपनी की सी सीरीज में Realme C63 पहले से ही पेश किया जाता है। लेकिन इस फोन का केवल 4G वेरिएंट ही लाया जाता है। अब कंपनी इसी फोन का 5G वेरिएंट ला रही है। फोन के 4G वेरिएंट को भारत में 1 जुलाई को लॉन्च किया गया था। ठीक एक महीने बाद 12 अगस्त को फोन का 5G वेरिएंट लॉन्च हो रहा है।

दो कलर ऑप्शन में आ रहा नया रियलमी फोन

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को दो कलर ऑप्शन में दिखाया जा रहा है। फोन येलो और ग्रीन कलर वेरिएंट में लाया जाएगा। इस फोन को कंपनी Swift, Smooth, 5G Champion टैगलाइन के साथ शोकेस कर रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के चिपसेट और डिस्प्ले स्पेक्स को लेकर जानकारी दे दी है।

दमदार प्रोसेसर के साथ एंट्री लेगा फोन

रियलमी का नया फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5G चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को पीक परफोर्मेंस और अल्टीमेट एफिशिएंसी के साथ लाया जा रहा है। फोन को 440,000 AnTuTu Score के साथ दिखाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Realme C63: बजट सेगमेंट में रियलमी ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, 3 जुलाई से शुरू होगी सेल

सेगमेंट का फास्टेस्ट एवर रिफ्रेश रेट फोन

रियलमी फोन को कंपनी 120hz आई कम्फर्ट डिस्प्ले के साथ ला रही है। फोन 50hz/60hz/90hz/120hz डायनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ लाया जा रहा है। बता दें, रियलमी के इस फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर तैयार किया गया है। आज दोपहर 12 बजे लॉन्च के बाद फोन की कीमत और सेल डिटेल्स को लेकर जानकारी मिलेगी।

ये भी पढ़ेंः 1 मिनट चार्ज कर घंटे भर कर सकेंगे कॉल पर बात, Realme C63 फोन इन यूजर्स को आ सकता है पसंद