Move to Jagran APP

Realme ला रहा एक दमदार स्मार्टफोन, लॉन्च डेट से हटाया कंपनी ने पर्दा

रियलमी अपनी सी सीरीज में एक नया फोन ला रही है। कंपनी ने पिछले महीने ही realme C63 का 4G वर्जन लॉन्च किया था। अब इसी फोन का 5G वर्जन लाया जा रहा है। कंपनी ने realme C63 5G फोन का पोस्टर जारी कर दिया है। इसी के साथ realme C63 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेटको लेकर जानकारी सामने आ गई है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 06 Aug 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
realme C63 5G भारत में होने जा रहा अब लॉन्च
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी C सीरीज में एक नया फोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी भारत में realme C63 5G को लॉन्च कर रही है। बता दें, कंपनी अपनी सी सीरीज में realme C63 का 4G वेरिएंट पहले ही पेश कर चुकी है। कंपनी अब इस फोन का 5G वर्जन ला रही है। फोन की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी साफ हो चुकी है।

चीते सी रफ्तार वाला फोन जल्द होगा लॉन्च

realme C63 5G को भारत में 12 अगस्त को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन की पहली झलक भी दिखा दी है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस फोन को दो कलर ऑप्शन में देखा जा रहा है। फोन येलो और ग्रीन कलर वेरिएंट में लाया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन का पोस्टर शोकेस किया है।

दो कलर ऑप्शन में आ रहा नया रियलमी फोन

फोन में चीते को भी दिखाया जा रहा है। फोन को लेकर पोस्टर में अभी तक यही जानकारी दी गई है कि फोन Swift, Smooth और 5G Champion होगा। फोन को बैक साइड से दिखाया गया है। फोन बैक साइड से चौकोर कैमरा मॉड्यूल के साथ नजर आ रहा है। फोन तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लाइट के साथ लाया जा सकता है। इस फोन के बैक साइड पर रियलमी की ब्रांडिंग नजर आ रही है।

ये भी पढ़ेंः Realme C63 VS Realme C61: 10 हजार रुपये से कम में कौन-सा Smartphone खरीदना होगा फायदे का सौदा

realme C63 4G के स्पेक्स

  • realme C63 4G फोन सिंगल वेरिएंट 4GBRAM + 128GBROM में आता है।
  • रियलमी फोन दो कलर ऑप्शन Jade Green, Leather Blue में आता है।
  • फोन 5000mAh बैटरी और 45W SUPERVOOC Charge के साथ आता है।
  • फोन को 50MP AI Camera और 8MP Selfie Camera के साथ लाया जाता है।
  • रियलमी फोन को कंपनी UNISOC T612 Chipset के साथ पेश करती है।
  • फोन को 6.74 इंच 90Hz Eye Comfort Display के साथ लाया जाता है।
रियलमी के इस फोन की कीमत 8,999 रुपये पड़ती है।