Move to Jagran APP

Realme C65 5G: रीयलमी जल्द लॉन्च करेगा सस्ता 5G फोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 8GB रैम

Realme C65 5Gindia Launch Date Realme जल्द ही अपना पहला 5G-बेस्ड C-सीरीज स्मार्टफोन - Realme C65 5G लॉन्च करेगा। आगामी Realme C65 देश में Realme का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि Realme C65 5G भारतीय बाजार में दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। Realme C65 5G दो कलर ऑप्शन- डार्क पर्पल और ग्रीन में आएगा।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Tue, 21 Nov 2023 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 21 Nov 2023 06:00 PM (IST)
Realme C65 5G दो कलर ऑप्शन- डार्क पर्पल और ग्रीन में आएगा। (फोटो- Realme)

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने इस साल की शुरुआत में Realme C-सीरीज के तहत Realme C51 , Realme C53 और Realme C55 स्मार्टफोन पेश किए थे। अब कंपनी बहुत जल्द इंडियन मार्केट में अपना नया बजट फोन Realme C65 5G पेश करने की तैयारी कर रही है।

Realme जल्द ही अपना पहला 5G-बेस्ड C-सीरीज स्मार्टफोन - Realme C65 5G लॉन्च करेगा। आगामी Realme C65 देश में Realme का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है। रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि Realme C65 5G भारतीय बाजार में दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।

Realme C65 5G की खूबियां

Realme C65 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट- 4GB + 128GB, 6GB + 128GB, और 8GB + 128GB में आएगा। ऐसा लग रहा है कि Realme डिवाइस को 4GB + 64GB वेरिएंट में लॉन्च नहीं कर सकता है। हालांकि, 4GB + 64GB वैरिएंट लॉन्च करके कंपनी हैंडसेट को और अधिक किफायती बना सकती है।

ये भी पढ़ें: अब बिना मोबाइल नंबर भी कर सकेंगे WhatsApp अकाउंट लॉगिन, IOS यूजर के लिए जारी हुआ नया फीचर

Realme C65 5G दो कलर ऑप्शन- डार्क पर्पल और ग्रीन में आएगा। आगामी सी-सीरीज हैंडसेट की कीमत भी भारतीय बाजार में 12,000-15,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

Realme C65 5G के फीचर्स

  • डिस्प्ले: 6.72 इंच एलसीडी डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेजोल्यूशन।
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ (TSMC की 6nm प्रक्रिया) माली G57 GPU के साथ
  • मेमोरी और स्टोरेज: 6GB डायनामिक रैम के साथ 4GB/6GB LPDDR4X रैम
  • स्टोरेज: 128 जीबी यूएफएस 2.2 स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट
  • सॉफ्टवेयर: Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0
  • फ्रंट कैमरा: 8MP सेल्फी कैमरा
  • कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP कैमरा और LED फ्लैश
  • बैटरी: 5000mAh बैटरी
  • चार्जिंग: यूएसबी टाइप-सी पोर्ट पर 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग
  • सिक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.