Galaxy S22 डिजाइन जैसा फोन Realme C65 हुआ लॉन्च, 5,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा से है लैस
रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए सी सीरीज में Realme C65 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने वियतनाम में ऑफिशियल कर दिया है। कंपनी का यह फोन सैमसंग गैलेक्सी फोन जैसे डिजाइन में पेश हुआ है। फोन को 5000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन में आया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए सी सीरीज में Realme C65 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने वियतनाम में ऑफिशियल कर दिया है।
कंपनी का यह फोन सैमसंग गैलेक्सी फोन जैसे डिजाइन में पेश हुआ है। आइए जल्दी से फोन के स्पेक्स और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर लें-
Realme C65 के स्पेक्स
- रियलमी का यह फोन एपल के डायनैमिक आइलैंड फीचर जैसे Mini Capsule 2.0 के साथ लाया गया है।
- कंपनी ने इस फोन को 6.67 इंच एलसीडी पैनल, HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया है।
- नया फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ लाया गया है।
- फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है।
- रियलमी फोन 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।
- फोन 5,000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।
Realme C65 की कीमत
Realme C65 को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Purple Nebule और Black Milky में पेश किया है। फोन को तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लाया गया है-
6GB + 128GB – 3,690,000 VND (लगभग 148 यूएस डॉलर)
8GB + 128GB – 4,290,000 VND(लगभग 172 यूएस डॉलर)8GB + 256GB – 4,790,000 VND(लगभग 192 यूएस डॉलर)ये भी पढ़ेंः Upcoming Smartphone April 2024: इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये तगड़े फोन, OnePlus से होगी शुरुआत