Move to Jagran APP

आ रहा है Realme का 108MP वाला नया स्मार्टफोन, बस इतनी होगी कीमत, यहां जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 2 Pro Launch यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा जिसमें 108MP का धांसू रियर सेंसर सेटअप दिया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है कि आखिर Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा।

By Saurabh VermaEdited By: Updated: Tue, 09 Nov 2021 03:14 PM (IST)
Hero Image
यह Realme GT 2 Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme Upcoming Smartphone: Realme जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जिसमें 108MP का धांसू रियर सेंसर सेटअप दिया जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है कि आखिर Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जाएगा। Realme के अपकमिंग स्मार्टफोन को भारत में Realme GT 2 Pro के नाम से पेश किया जा सकता है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हो गया है।

Realme GT 2 Pro की संभावित कीमत 

Realme GT 2 Pro अपने पॉप्युलर Realme GT स्मार्टफोन के मुकाबले काफी महंगा होगा। फोन की कीमत 4000 CNY करीब 46,000 रुपये होगी। Realme की मानें, तो कंपनी फोन का स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 5000 CNY यानी 57,900 रुपये होगी। Realme GT 2 Pro हैंडसेट को अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा।

Realme GT 2 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को 108MP रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक 5MP लेंस दिया जाएगा। सेल्फी के लिए Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन में 32MP का कमरा सेटअप मिलेगा। Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को 6.51 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 20:9 होगा। फोन को अंडर डिस्पले फिंगरप्रिंट सपोर्ट दिया जा सकता है। Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करेगी। फोन में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। फोन में कितने mAh की बैटरी दी जाएगी। इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इतना जरूर साफ है कि Realme GT 2 Pro स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा।