Realme GT 6 फ्लैगशिप किलर की जल्द होगी एंट्री, इन देशों में लॉन्च होगा फोन
रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि Realme GT 6 कंपनी का ग्लोबल मार्केट के लिए नेक्स्ट स्मार्टफोन होगा। रियलमी के फाउंडर (Realme founder and CEO Sky Li) Realme GT 6 को एक नया फ्लैगिशिप किलर बता रहे हैं। अपकमिंग फोन भारत के अलावा इटली इंडोनेशिया स्पेन थाईलैंड मलेशिया मैक्सिको फिलीपींस ब्राजील पोलैंड तुर्की सऊदी अरब जैसे देशों के लिए लाया जा रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने कंफर्म कर दिया है कि Realme GT 6 कंपनी का ग्लोबल मार्केट के लिए नेक्स्ट स्मार्टफोन होगा।
रियलमी के फाउंडर (Realme founder and CEO Sky Li) Realme GT 6 को एक नया फ्लैगिशिप किलर बता रहे हैं।
किन मार्केट में होगी Realme GT 6 की एंट्री
हालांकि, सवाल ये कि Realme GT 6 किन-किन मार्केट के लिए लाया जा रहा है। रियलमी के अपकमिंग फोन को लेकर यह जानकारी भी कंफर्म हो गई है कि डिवाइस भारत के अलावा, इटली, इंडोनेशिया, स्पेन, थाईलैंड, मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपींस, ब्राजील, पोलैंड, तुर्की, सऊदी अरब जैसे देशों के लिए लाया जा रहा है।Confirmed that GT series will be launched in Italy, India, Indonesia, Spain, Thailand, Malaysia, Mexico, Philippines, Brazil, Poland, Turkey,Saudi Arabia,and more. This time, we bring realme GT 6 with AI. #realme GT 6 #GTisBACK #FlagshipKiller https://t.co/3nFV2l3gIV
— realme Global (@realmeglobal) May 30, 2024
Realme GT 6 में क्या होगा खास
दरअसल, रियलमी का यह फोन Realme GT 6 एआई टेक्नोलॉजी को लेकर खास होगा। माना जा रहा Realme GT 6 एक एआई-ड्रिवन फोन होगा।
इस फोन में एआई को इमेजिंग, एफिशिएंसी और पर्सनलाइजेशन तीन एरिया में इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि, Realme GT 6 को लेकर अभी भी कंपनी की ओर से सारी टेक्निकल डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो Realme GT 6 फोन Realme GT Neo 6 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Realme GT Neo 6 को कंपनी ने चीन में हाल ही में लॉन्च किया है।ये भी पढ़ेंः Fastest Charging Phones: इन स्मार्टफोन में मिलता फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, कीमत भी 20000 रुपये से कम; चेक करें लिस्ट