सुपर ब्राइट फ्लैगशिप डिस्प्ले वाला रियलमी फोन कल होगा लॉन्च, कौन-से यूजर्स को लुभाएगा नया स्मार्टफोन
रियलमी कल यानी 22 मई 2024 को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए realme GT 6T स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।realme GT 6T स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि फोन में गेमिंग के दौरान फ्रेम ड्रॉप की परेशानी नहीं आएगी। फोन धूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। डिवाइस 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है। फोन भारत के पहले Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ आएगा
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी कल यानी 22 मई 2024 को अपने भारतीय ग्राहकों के लिए realme GT 6T स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।
इस फोन को कंपनी सुपर ब्राइट डिस्प्ले टैग के साथ शोकेस कर रही है। कंपनी का दावा है कि नए फोन को फ्लैगशिप डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। कंपनी का यह फोन गेमर्स के लिए खास होने वाला है।
गेमिंग का एक्सपीरियंस होगा खास
realme GT 6T स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि फोन में गेमिंग के दौरान फ्रेम ड्रॉप की परेशानी नहीं आएगी।रियलमी का अपकमिंग फोन भारत के पहले Snapdragon 7+ Gen 3 फ्लैगशिप चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन धूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। डिवाइस 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ लाया जा रहा है।
चार्जिंग को लेकर खत्म हो जाएंगी सारी परेशानियां
😍From 2 years to 2 days - the excitement is just beginning to take center stage!
🔥Embrace yourself to meet the #TopPerformer #realmeGT6T, launching on 22nd May at 12 Noon on @amazonIN
Know more: https://t.co/L13iNQQDjF pic.twitter.com/srHO6ZseEl
— realme (@realmeIndia) May 20, 2024
रियलमी का नया फोन ग्राहकों के लिए खास होगा क्योंकि, डिवाइस में बैटरी से जुड़ी परेशानियां नहीं आएंगी। रियलमी के नए फोन में स्लो चार्जिंग से लेकर बैटरी ड्रेन होने की परेशानी नहीं आएगी।
1 दिन के इस्तेमाल के लिए रियलमी फोन मात्र 10 मिनट चार्ज कर काम चलाया जा सकेगा। फोन इतने समय में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। फोन में 5500mAh की पावरफुल बैटरी 120w फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिल रही है।ये भी पढ़ेंः बेहद सस्ता हो जाएगा Realme का 5000mAh बैटरी फोन, केवल 12 घंटों के लिए लाइव होगी ये स्पेशल सेल