Realme GT 5 Pro फोन को कंपनी ने किया ऑनलाइन टीज, मिलेगा SuperZoom पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, जानें खूबियां
Realme GT 5 Pro Launch Confirm Realme द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में रियर पैनल पर एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। फोन में दो रिंग प्राइमरी और अल्ट्रावाइड के लिए हैं जबकि स्क्वायर एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। कंपनी ने कैमरे या फोन के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है। फोन में 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 64MP OV64B पेरिस्कोप सेंसर देखने को मिलेगा।
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 25 Sep 2023 03:01 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Realme बहुत जल्द मार्केट में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने X (पहले ट्विटर) पर इसकी घोषणा की है। लॉन्च होने वाला नया स्मार्टफोन पेरिस्कोप कैमरे से लैस होगा।
याद दिला दें, मई 2020 में लॉन्च किए गए Realme X3 SuperZoom में एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा था, लेकिन बाद में कंपनी ने नियमित टेलीफोटो या पेरिस्कोप टेलीफोटो यूनिट के साथ कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया। फिलहाल कंपनी ने इसका नाम रिवील नहीं किया है। रिपोर्ट की माने तो ये फोन Realme GT 5 Pro हो सकता है।
Realme पेरिस्कोप कैमरा फोन हुआ ऑनलाइन टीज
Realme द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में रियर पैनल पर एक स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है। ऐसी संभावना है कि दो रिंग प्राइमरी और अल्ट्रावाइड के लिए हैं, जबकि स्क्वायर एक पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। कंपनी ने कैमरे या फोन के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: Elon Musk खरीदने जा रहे नया आईफोन? दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने iPhone 15 के लिए कही ये बात
रिपोर्ट की माने तो ये डिवाइस Realme GT 5 Pro हो सकता है , जिसके इस साल के अंत में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट और 64MP टेलीफोटो कैमरा (OmniVision OV64B) के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स
- रिपोर्ट की माने तो इस फोन के कैमरा में पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है।
- Realme डिवाइस को 2K रिज़ॉल्यूशन वाले घुमावदार OLED पैनल से लैस करेगा।
- आगामी जीटी 5 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।
- फोन में 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ एक 64MP OV64B पेरिस्कोप सेंसर देखने को मिलेगा।
- Realme स्मार्टफोन को 5400mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग से लैस होगा।
- Realme बेहतर हैप्टिक्स के लिए स्मार्टफोन को एक्स-एक्सिस मोटर के साथ शिप करेगा।
- यह डिवाइस IP68 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस से भी लैस होगा।
- स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5.0 पर चलेगा।