Realme Narzo 50 Pro 5G की पहली सेल आज, मिलेगा 2000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट, यहां जानें डिटेल
Realme Narzo 50 Pro 5G की भारत में आज यानी 10 जून को पहली सेल है। आप इसे Realme वेबसाइट और Amazon पर खरीद सकते हैं। इस फोन पर आपको 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जाएगा।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Fri, 10 Jun 2022 11:36 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme Narzo 50 Pro 5G आज भारत में पहली सेल लिए उपलब्ध होगा। यह Realme का बिल्कुल नया 5G फोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट, AMOLED डिस्प्ले और 48-मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस फोन को आप अमेजन और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे।
Realme Narzo 50 Pro 5G की कीमत, सेल ऑफर्स Realme ने Narzo 50 Pro 5G को दो वेरिएंट में लॉन्च किया। इसके 6GB रैम वाले फोन की कीमत 21,999 रुपये और 8GB रैम वाले फोन की कीमत 23,999 रुपये है। हर वैरिएंट पर कस्टमर्स को 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसका मतलब आप 6GB रैम वाले फोन को 19,999 रुपये और 8GB रैम वाले फोन को 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि यह डिस्काउंट HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड या EMI विकल्प के माध्यम से किए गए भुगतान करने पर मिलेगा। इस फोन को आप आज दोपहर 12 बजे से Realme की वेबसाइट, Amazon और रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे।
Realme Narzo 50 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस Realme Narzo 50 Pro 5G, Narzo 50 सीरीज का सबसे महंगा फोन है। यह 6.4 इंच के फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इसका डिस्प्ले एक एम्बेडेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB तक रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें 5GB वर्चुअल रैम दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12-आधारित Realme UI 3.0 पर काम करता है।
वहीं अगर कैमरे की बात करें तो Realme Narzo 50 Pro 5G में 48-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, एक अल्ट्रावाइड सेंसर और एक मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए, आपको 16-मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलता है, जो डिस्प्ले के बाईं ओर पंच-होल के अंदर होता है। इस फोन में 33Wफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।