Move to Jagran APP

बिना टच सिर्फ इशारों से चलेगा Smartphone, Realme ला रही अनोखी टेक्नोलॉजी वाला सस्ता फोन; लॉन्च से पहले जानिए खूबियां

रियलमी के अपकमिंग फोन Realme Narzo 70 Pro 5G को लेकर यूजर्स में अभी से खासा क्रेज बना हुआ है। रियलमी की नई पेशकश खास होगी क्योंकि फोन एयर गेस्चर फीचर के साथ एंट्री लेने जा रहा है। इस फीचर की मदद से स्मार्टफोन यूजर अपने फोन को बिना छुए ही चला सकेंगे। कंपनी ने एक वीडियो पोस्ट कर फीचर को दिखाया है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Thu, 07 Mar 2024 10:30 AM (IST)
Hero Image
बिना टच सिर्फ इशारों से चलेगा Smartphone, जानिए कैसे काम करती है टेक्नोलॉजी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी बीते दिन ही अपने ग्राहकों के लिए Realme 12 5G Series लेकर आई है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme 12 5G और Realme 12+ 5G पेश किए हैं।

फोन का शुरुआती दाम 16,999 रुपये से शुरू होता है। इसी कड़ी में कंपनी पहले ही एक और नई तैयारी कर चुकी है।

इस महीने कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक और नया फोन ला रही है। जी हां, मार्च में ही Realme Narzo 70 Pro 5G की भी एंट्री होने जा रही है।

नए फोन को लेकर यूजर्स हैं बेकरार

रियलमी के इस अपकमिंग फोन को लेकर अभी से क्रेज बना हुआ है। दरअसल, ऐसा इसलिए है क्योंकि, कंपनी का कहना है कि यह फोन बिना छुए ही चलेगा। रियलमी फोन एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है।

इस फोन को लेकर कंपनी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो में स्मार्टफोन एयर कमांड के साथ चलता नजर आता है।

बिना छुए ही काम करता है फोन

इस वीडियो में दिखाया जाता है कि फोन को चलाने के लिए इसे पहले किसी जगह प्लेस करना होगा, ताकि आप फोन के फ्रंट साइड से हाथों से कमांड दे सकें। फोन चलाने के लिए डिवाइस एयर गेस्चर फीचर के साथ लाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Realme 12 5G: रियलमी ने लॉन्च किए दो सस्ते 5G Smartphone, चेक करें कीमत और खूबियां

फोन में एयर गेस्चर फीचर कैसे करेगा काम

  • हाथों को दांये-बांये स्वाइप करते हुए आप किसी ऐप को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसे इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  • किसी एक ऐप पर रुकने के लिए आपको अपनी वन फिंगर शो करनी होगी।
  • इसी तरह स्क्रीनशॉट लेने के लिए थ्री फिंगर का इस्तेमाल करना होगा।
  • गैलरी में पिक्चर्स को हाथ ऊपर-नीचे कर चेक कर सकते हैं।
  • होम पेज पर आने के लिए उल्टा हाथ शो कर सकते हैं।

प्री-इंस्टॉल्ड ऐप को लेकर नहीं होंगे परेशान

इसी के साथ कंपनी ने नए फोन को लेकर जानकारी दी है कि नारजो सीरीज का अपकमिंग डिवाइस बहुत कम प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ लाया जा रहा है।