भारत का पहला Sony IMX890 OIS कैमरा फोन आज हो रहा लॉन्च, बिना छुए इशारों से चलेगा Smartphone
रियलमी आज अपने ग्राहकों के लिए Realme Narzo 70 Pro 5G लॉन्च कर रहा है। यह फोन एयर गेस्चर फीचर के साथ लाया जा रहा है। हवा में कमांड देने के साथ फोन को चलाया जा सकेगा। इसके अलावा डिवाइस भारत का पहला Sony IMX890 OIS कैमरा फोन होगा। फोन में 5000mAh बैटरी और 67w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा होगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी आज अपने ग्राहकों के लिए Narzo 70 Pro 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को कंपनी एयर गेस्चर फीचर के साथ ला रही है।
यानी हवा में हाथों का इशारा करने के साथ यह फोन काम करने लगेगा। आइए जल्दी से अपकमिंग फोन के की स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-
इन स्पेक्स के साथ के साथ आ रहा नारजो फोन
चिपसेटNarzo 70 Pro 5G फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट के साथ ला रही है।
रैम और स्टोरेज रियलमी का नया फोन 8GB रैम औऱ 256GB स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। फोन में वर्चुअल रैम की सुविधा भी रहेगी।
डिस्प्ले और डिजाइन फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस 2000निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन होगा। फोन को ग्लास डिजाइन के साथ लाया जा रहा है।बैटरी औऱ चार्जिंग रियलमी का अपकमिंग फोन 67W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया जा रहा है। फोन 5000mAh बैटरी से लैस होगा।कैमरा
कंपनी का दावा है कि फोन कैमरा स्पेक्स को लेकर आपका दिल जीत सकता है। फोन Sony IMX890 OIS कैमरा के साथ लाया जा रहा है।