Move to Jagran APP

Realme के सस्ते 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा डिस्काउंट, पैसे बचाने का अच्छा मौका

एंट्री-लेवल स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अमेजन पर एक खास डील मिल रही है। इस डील में रियलमी के Narzo N65 5G को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। कूपन के बाद फोन की प्रभावी कीमत कम हो जाती है। इसके 6GB रैम और 128GB वेरिएंट पर यह डील मिल रही है। फोन में 5000 mAh की बैटरी मिलती है।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sat, 16 Nov 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
Realme Narzo N65 5G Amazon पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एंट्री-लेवल स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और बजट भी कम है। तो ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर एक फोन सस्ते में दाम में मिल रहा है। इस पर डिस्काउंट कूपन अप्लाई करने के बाद प्रभावी कीमत काफी कम हो जाती है। Realme Narzo N65 5G को यहां से कम दाम में अपना बनाया जा सकता है। सस्ते फोन में कीमत के लिहाज से अच्छी-खासी खूबियां ऑफर की जाती हैं।

Realme Narzo N65 5G डिस्काउंट

128GB स्टोरेज और 6GB रैम वाला Realme Narzo N65 5G Amazon इंडिया पर सबसे कम कीमत 10,998 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यूजर प्रोडक्ट पेज पर 1500 रुपये का डिस्काउंट कूपन लगा सकते हैं। चेकआउट करते समय यह कूपन दिखाई देगा। अमेजन ने स्पष्ट किया है कि यह लिमिटेड टाइम के लिए मिल रही है। 

बैंक ऑफर्स में होगी बचत

Amazon ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड समेत कई कार्ड्स पर अतिरिक्त छूट भी दे रहा है। फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत वैसे तो यहां 12,498 रुपये है, लेकिन कूपन के बाद 1,500 रुपये कम हो जाते हैं। इस अमेजन पे लेटर की सुविधा भी मौजूद है। साउथ इंडियन बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।

स्पेसिफिकेशन

इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ Realme Narzo N65 5G एक किफायती एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है जिसमें 720 x 1604 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस वाला 6.67-इंच IPS LCD है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC और माली-G57 MC2 से संचालित है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 128GB स्टोरेज और 4/6GB रैम ऑप्शन शामिल हैं।

कैमरा और कनेक्टिविटी

फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी लेंस हैं। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। Narzo N65 5G में WiFi, ब्लूटूथ 5.3, GPS और USB टाइप-C शामिल हैं।

बैटरी और चार्जिंग

प्रॉक्सिमिटी, जायरो और कंपास जैसे अन्य सेंसर के साथ फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एम्बर गोल्ड और डीप ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- PAN Card: बिना पैन कार्ड कई सुविधाओं से रह सकते हैं वंचित, यह है अप्लाई करने का आसान तरीका