Move to Jagran APP

Realme Neo7 का लॉन्च कन्फर्म, पावरफुल प्रोसेसर के साथ अगले महीने होगी एंट्री

Realme Neo 7 स्मार्टफोन अगले महीने चाइना में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसके बारे में ऑफिशियल डिटेल कन्फर्म कर दी है। नियो सीरीज को मिड-रेंज ई-स्पोर्ट्स फ्लैगशिप के रूप में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। अपकमिंग डिवाइस ने 2.4 मिलियन का प्रभावशाली AnTuTu स्कोर हासिल किया है जो कि पिछले मॉडल से काफी ज्यादा है।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 25 Nov 2024 12:45 PM (IST)
Hero Image
अगले महीने रियलमी लेकर आ रहा नई सीरीज
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme ने कन्फर्म किया है कि वह दिसंबर 2024 में चीन में एक नई सीरीज के रूप में Neo7 सीरीज पेश करेगा। कुछ दिन पहले रियलमी जीटी को हाई-एंड परफॉरमेंस फ्लैगशिप के रूप में पेश किया गया है, और अब रियलमी नियो सीरीज को मिड-रेंज ई-स्पोर्ट्स फ्लैगशिप के रूप में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। आइए, अपकमिंग फोन के बारे में जानते हैं। 

ट्रेंड और परफॉर्मेंस पर जोर

कंपनी ने कहा कि रियलमी नियो सीरीज को ई-स्पोर्ट्स फ्लैगशिप बनाने के लिए लीपफ्रॉग परफॉरमेंस, लेटेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस और तकनीकी ट्रेंड डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। यह सभी फैक्टर्स युवाओं को आकर्षित करेंगे।

प्रोसेसर का अंतूतू स्कोर

रियलमी नियो7 के बारे में कहा गया है कि यह एक मिड-रेंज गेमिंग पावरहाउस फोन होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग डिवाइस ने 2.4 मिलियन का प्रभावशाली AnTuTu स्कोर हासिल किया है। यह पिछले रियलमी जीटी नियो6 की तुलना में काफी ज्यादा है। जिसका स्कोर 1.5 मिलियन था। अपकमिंग फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300+ चिपसेट के साथ 7,000 mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट हासिल होगा।

पिछले मॉडल से बड़ी बैटरी

कंपनी ने इस साल मई में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3, UFS 4.0 स्टोरेज और 5500mAh की बैटरी के साथ GT Neo6 लॉन्च किया था। यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ऐसी ही उम्मीद जीटी नियो7 को लेकर भी की जा रही है। हालांकि इसमें बैटरी का साइज बड़ा हो जाएगा।

डिस्प्ले के पैमाने पर

पिछले GT Neo6 में 6.78 इंच का डिस्प्ले है जो दो तरफ से घुमावदार है। 5500mAh की बैटरी के साथ फोन 8.7 मिमी मोटा है और इसका वजन 191 ग्राम है। लेकिन नियो7 का वजन कम होगा। इसमें नई हाई-डेंसिटी सिलिकॉन एनोड बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। जिससे यह पिछले फोन की तुलना में ज्यादा पतला हो जाएगा और हैंडी हो जाएगा।

रियलमी GT Neo6 में 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.78 इंच 1.5K डिस्प्ले दी गई है। इसमें 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ सपोर्ट दिया गया है। फोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8s जेन प्रोसेसर दिया गया है। यह 4nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड है। 

यह भी पढ़ें- OnePlus Open को मिला OxygenOS 15 अपडेट, नए फीचर्स के साथ एक्सपीरियंस होगा बेहतर