Move to Jagran APP

Realme P1 Pro 5G की पहली Sale आज हो रही LIVE, फटाफट चेक करें कितने रुपये की मिलेगी छूट

रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 15 अप्रैल को Realme P1 5G Series लॉन्च की है। इस सीरीज के प्रो मॉडल Realme P1 Pro 5G की पहली Sale आज हो रही लाइव हो रही है। इस फोन को ग्राहक कम दाम पर खरीद सकते हैं। फोन को ग्राहक दो कलर ऑप्शन Phoenix Red और Parrot blue में खरीद सकते हैं।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Updated: Tue, 30 Apr 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
Realme P1 Pro 5G की पहली Sale आज हो रही LIVE
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में Realme P1 Series लॉन्च की है। इस सीरीज में कंपनी ने Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G फोन पेश किए हैं।

कंपनी Realme P1 5G की पहली सेल 22 अप्रैल 2024 को लाइव कर चुकी है। वहीं, प्रो वेरिएंट को इस दिन रेड लिमिटेड सेल में लाया गया। हालांकि, आज इस फोन की पहली सेल लाइव हो रही है।

दो कलर ऑप्शन में आता है फोन

अगर आप भी 20 हजार रुपये के बजट में एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Realme P1 Pro 5G को चेक किया जा सकता है। इस फोन को आप Phoenix Red और Parrot blue कलर में खरीद सकते हैं।

Realme P1 Pro 5G फोन की कीमत

Realme P1 Pro 5G फोन को कंपनी 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में पेश करती है-

  • 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये पड़ती है।
  • 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये पड़ती है।
हालांकि, पहली सेल में फोन को डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। दोनों ही वेरिएंट पर कंपनी 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

  • 8GB+128GB वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • 8GB+256GB वेरिएंट को 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः Realme P1 5G Series: एक सीरीज के दो Smartphone की पहली सेल आज होगी लाइव, मिलेगी इतने रुपये की छूट

Realme P1 Pro 5G फोन के स्पेक्स

प्रोसेसर- रियलमी फोन Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट, 4nm प्रोसेस, Up to 2.2Ghz सीपीयू और Adreno 710 जीपीयू के साथ आता था।

डिस्प्ले- रियलमी फोन 6.7 इंच 120Hz Curved Vision Display, 2412*1080 पिक्सल FHD+ रेजोल्यूोशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- फोन 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आता है।

कैमरा- रियलमी फोन 50MP Sony LYT-600 OIS Camera, 8MP Ultra-Wide Camera और 16MP Selfie Camera के साथ आता है।

बैटरी-रियलमी फोन 5000mAh बैटरी और 45W SUPERVOOC Charge के साथ आता है।