Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन ला रहा Realme, लॉन्च से पहले कैमरा और बैटरी डिटेल आई सामने

Realme P2 Pro 5G के लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। कंपनी पी 2 सीरीज पर काम कर रही है। इसे अगले कुछ दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। अपकमिंग सीरीज को इसी साल के शुरुआत में लॉन्च की गई P1 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 01 Sep 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
लॉन्च से पहले सीरीज के Realme P2 Pro के कुछ स्पेक्स सामने आए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। साल की शुरुआत में रियलमी ने अपनी P- सीरीज में दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किए थे, जो कि Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G हैं। अब कंपनी ने इस सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी इन दिनों रियलमी पी2 सीरीज पर काम कर रही है, जिसके आने वाले दिनों में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सीरीज को BIS सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है, जिससे इसके इंडिया लॉन्च का संकेत मिलता है।

लॉन्च से पहले सीरीज के Realme P2 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। इन्हें कब लॉन्च किया जा सकता है और सीरीज के दोनों मॉडल किन खूबियों से लैस होंगे। इन सब के बारे में यहां बता रहे हैं।

Realme P2 Pro 5G स्पेक्स (एक्सपेक्टेड)

रिपोर्ट के अनुसार, Realme P2 Pro 5G कई वेरिएंट में आएगा। इसमें 8GB+128GB स्टोरेज, 8GB रैम+ 256 GB स्टोरेज, 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512 GB स्टोरेज। इसके कई कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है, जैसे ईगल ग्रे और गिरगिट ग्रीन। इसके साथ ही P2 Pro का मॉडल नंबर RMX3987 बताया गया है। हालांकि इसके अलावा ज्यादा स्पेक्स की जानकारी नहीं मिलती है।

याद दिला दें कि Realme P1 Pro, Realme 12 Pro से काफी मिलता-जुलता था। दोनों फोन में डिजाइन और चार्जिंग क्षमताओं में थोड़े बदलाव के साथ समान स्पेसिफिकेशन थे। इससे पता चलता है कि P2 Pro हाल ही में रिलीज हुए Realme 13 Pro जैसा हो सकता है।

Realme 13 Pro में क्या खूबियां

Realme 13 Pro में 6.7 इंच एमोलेड FHD+ 120Hz कर्व्ड-एज स्क्रीन है। स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट इसे पावर देता है, साथ ही इसमें 12GB रैम, 512 GB तक स्टोरेज और 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,200mAh की बैटरी है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा और 50MP (मेन) OIS + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) डुअल-कैमरा सिस्टम है। डिवाइस रियलमी UI 5 आधारित Android 14 पर चलेगा। इसका बेस मॉडल 8GB+128GB 26,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- सेगमेंट के सबसे पतले फोन के लिए 3 सितंबर को Live होगी पहली सेल, ऑफर्स में खरीदारी का मौका