Move to Jagran APP

Realme के इन डिवाइस में मिलेगी Jio 5G की दनादन स्पीड, दोनों कंपनियों ने की पार्टनरशिप

रियलमी ने आज अपने दो नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इन दोनों 5G स्मार्टफोन में True 5G सर्विस देने के लिए रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की है। Realme की नई सीरीज में Realme 10 pro plus 5G और Realme 10 pro 5G स्मार्टफोन शामिल हैं।

By Ankita PandeyEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2022 06:13 PM (IST)
Hero Image
Reliance Jio partners realme to bring 'True 5G' on its new devices
नई दिल्ली, टेक डेस्क। रिलायंस जियो ने रियलमी के साथ नए डिवाइस पर ‘True 5G' लाने के लिए पार्टनरशिप की है। रिलायंस जियो ने गुरुवार को कहा कि उसने चुनिंदा रियलमी शोरूम में 'True 5G' एक्सपीरियंस जोन लाने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के साथ साझेदारी की है और वह अपने आगामी डिवाइसेज में 5G अनुभव लेकर आएगी।

रियलमी ने ट्विटर पोस्ट पर दी जानकारी

रियलमी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। दोनों कंपनियों ने True 5G अनुभव सुनिश्चित करने के लिए 5G SA (स्टैंडअलोन नेटवर्किंग), NRCA (न्यू रेडियो कैरियर एग्रीगेशन) और VONR (वॉयस ओवर 5जी न्यू रेडियो) के माध्यम से विभिन्न प्रोडक्ट-आधारित इनोवेशन के लिए कोलेबरेशन किया है।

यह भी पढ़ें- सावधान! 6 लाख भारतीयों का डाटा हुआ चोरी, कहीं आप भी तो नहीं है इन लोगों में शामिल

जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड की CEO किरण थॉमस ने इस साझेदारी पर कहा कि हम रियलमी के साथ एक और बेहतरीन साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं। रियलमी 10 प्रो+ जैसे पॉवरफुल 5G स्मार्टफोन की सही ताकत को जियो जैसे True 5G नेटवर्क से ही दिखाया जा सकता है। जियो True 5G भारत के साथ-साथ दुनिया का सबसे एडवांस नेटवर्क है।

स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाला एकमात्र ऑपरेटर

रिलायंस जियो देश में अकेला ऐसा ऑपरेटर है, जो स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क लॉन्च कर रहा है। स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क कि खासियत यह है कि यह 4G नेटवर्क पर बिलकुल भी निर्भर नहीं है और बेहद तेज डेटा हाईवे बनाता है।

True 5G के साथ आएगी Realme 10 Pro 5G सीरीज

रियलमी ने गुरुवार को जियो के साथ साझेदारी में अपने आगामी स्मार्टफोन सीरीज Realme 10 Pro 5G को लॉन्च किया, जिसमें Realme 10 pro plus 5G और Realme 10 pro 5G स्मार्टफोन शामिल हैं।दोनों स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5,000mAh बैटरी मिलती है।

कीमत की बात करें तो Realme 10 Pro+ के 5G6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, 10 Pro 5G के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है।

यह भी पढ़ें- Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च, मिल रहा 108MP का प्राइमरी सेंसर, यहां जानें कीमत