Move to Jagran APP

₹15000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 बेहतर बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन्स

हम आपको यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 15000 रुपये के अंदर आती है। साथ ही इनका बैटरी बैकअप भी ज्यादा है

By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 09 Apr 2019 08:05 AM (IST)
₹15000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 बेहतर बैटरी बैकअप वाले स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आज के समय में स्मार्टफोन्स दमदार कम्प्यूटिंग डिवाइस बन गए हैं। हर नई डिवाइस दमदार बैटरी, बड़ा डिस्प्ले, बेहतर कैमरा जैसी स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किए जा रहे हैं। हालांकि, ज्यादा पावर का मतलब ज्यादा खपत होता है। ऐसे में यूजर्स को ऐसे स्मार्टफोन की जरुरत है जो लॉन्ग लास्टिंग बैटरी के साथ आता हो। इन सब के साथ यूजर्स को बजट का ख्याल भी होता है। इसी के चलते हम आपको यहां कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये के अंदर आती है। साथ ही इनका बैटरी बैकअप भी ज्यादा है।

Vivo Y91i:

अगर आप 9,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Vivo Y91i बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,490 रुपये है। इस फोन में 6.22 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी मौजूद है।

Realme 3:

Realme 3 के लॉन्च से 3 हफ्तों में ही इसकी 50,000 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी हैं। Realme 3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। यह फोन ColorOS 4.0 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजोल्यूशन 1520 x 720 पिक्सल है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक पी70 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। वहीं, दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

Asus Zenfone Max Pro M2:

Zenfone Max सीरीज को उसकी बेहतर बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है। इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया था। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कमत 14,999 रुपये है। इसके अलावा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 6.26 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280 x 1080 है। यह फोन AIE के साथ 14nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर काम करता है। फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर F/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का है। यह Sony IMX486 सेंसर है। वहीं, सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Xiaomi Note 7 Pro:

Redmi Note 7 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। इसमें 6.3 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2340 × 1080 है। यहां 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इनकी बैटरी 2 दिन तक चलेगी। यह फोन फास्ट चार्जिंग के लिए क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4 को सपोर्ट करता है। साथ ही इसे एंड्रॉइड पाई के साथ पेश किया गया है। फोन में में ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। फोन में Sony IMX 586 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy M30:

फोन को 2 वेरिएंट में पेश किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जो 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें Exynos 7904 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को Samsung Experience 9.5 UI पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो के साथ पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 दिया गया है। वहीं, तीसरा 5 मेगापिक्सल का तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

कई यूजर्स ऐसे हैं जो अपने लिए बेहतर बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। साथ ही उनकी कीमत भी 15,000 रुपये तक की चाहते हैं। ऐसे यूजर्स के लिए Vivo Y91i, Realme 3, Asus Zenfone Max Pro M2, Xiaomi Note 7 Pro और Samsung Galaxy M30 एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। ये तीनों स्मार्टफोन्स 15,000 रुपये से कम में दमदार बैटरी बैकअप के साथ खरीदे जा सकते हैं।

Click here to Buy on Amazon

Vivo Y91i

Realme 3

Asus Zenfone Max Pro M2

Samsung Galaxy M30

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy A70 Rs 30,000 से हो सकता है शुरू, भारत में होगा जल्द लॉन्च

BSNL ने नए IPL प्लान्स किए पेश, डाटा और कॉलिंग समेत मिलेगा स्कोर क्रिकेट अलर्ट

WhatsApp पर यूजर्स एक साथ कई ऑडियो कर पाएंगे Send, जल्द जारी होगा यह फीचर