Realme U1 की कीमत में एक बार फिर हुई कटौती, कीमत 9,999 रु से शुरू
नई कीमत के साथ यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Realme ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Tue, 02 Apr 2019 08:00 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Realme U1 को नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था। इस फोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत को कम कर दिया गया है। इस प्राइस कट की घोषणा Realme के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर की गई है। नई कीमत के साथ यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon India और Realme ई-स्टोर से खरीदा जा सकता है। इसके दोनों वेरिएंट्स पर 1,500 रुपये तक का प्राइस कट दिया गया है।
Let the excitement begin! Now be the Pro and grab #IndiasSelfiePro #realmeU1 at exciting new prices.
👉🏻3+32GB Rs. 9,999
👉🏻4+64GB Rs. 11,999
Buy here: https://t.co/ePJQ3535pc
Retweet to spread the news. pic.twitter.com/peVcu5nyZU
— realme (@realmemobiles) April 1, 2019
Realme U1 की नई कीमत:Realme U1 को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। यह इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। इससे पहले भी 1,000 रुपये का प्राइस कट किया गया था और इस बार भी फोन की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है। अब इस फोन के बेस वेरिएंट को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 1,500 रुपये कम किया गया है जिसके बाद इसे 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें
वहीं, इससे पहले Nokia 8.1, Redmi 6A और Redmi 6 Pro की कीमत को भी कम किया गया था।इनमें से किसी भी फोन को खरीदने के लिए फोन के नाम पर क्लिक करें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Nokia 8.1 को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 2,000 रुपये में किया गया है। इसे 26,999 रुपये के बजाय 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।Click Here To Buy On Amazon
Realme U1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Nokia 8.1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां Redmi 6 Pro खरीदने के लिए क्लिक करें यहां Redmi 6A खरीदने के लिए क्लिक करें यहां Redmi 6A के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 6,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत को 500 रुपये कम कर दिया गया है। इसकी कीमत पहले 6,999 रुपये थी।Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है जिसके बाद इसे 9,999 रुपये के बजया 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।यह भी पढ़ें:DTH और Cable TV के नए नियमों के तहत कुछ क्षेत्रों में यूजर्स का बढ़ा टैरिफ बिलFlipstart Days सेल में लैपटॉप, स्पीकर्स और स्मार्टवॉचेज पर मिल रहा 80 फीसद तक का डिस्काउंटRealme 3 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर होगी शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स
Nokia 8.1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां Redmi 6 Pro खरीदने के लिए क्लिक करें यहां Redmi 6A खरीदने के लिए क्लिक करें यहां Redmi 6A के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 6,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत को 500 रुपये कम कर दिया गया है। इसकी कीमत पहले 6,999 रुपये थी।Redmi 6 Pro के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत को 1,000 रुपये कम किया गया है जिसके बाद इसे 9,999 रुपये के बजया 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।यह भी पढ़ें:DTH और Cable TV के नए नियमों के तहत कुछ क्षेत्रों में यूजर्स का बढ़ा टैरिफ बिलFlipstart Days सेल में लैपटॉप, स्पीकर्स और स्मार्टवॉचेज पर मिल रहा 80 फीसद तक का डिस्काउंटRealme 3 की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे Flipkart पर होगी शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स