Realme UI 4.0 पलट देगा मोबाइल फोन की काया, यूजर्स को मिलेंगे ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, Omoji और Avatar जैसे कई अपडेट
Realme ने गुरुवार को Realme 10 Pro सीरीज के साथ Realme UI 4.0 को भी पेश किया। बताया जा रहा है कि रियलमी की यह एंड्रॉयड 13-आधारित कस्टम यूजर इंटरफेस स्किन 260 से अधिक नए सुधारों के साथ आती है ताकि यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिलेगा।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 10 Dec 2022 05:35 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी, रियलमी ने अपना Android 13 आधारित Realme UI 4.0 कस्टम UI रोल आउट कर दिया है। बता दें कि कंपनी ने इसे हाल ही में अपनी Realme 10 Pro सीरीज के साथ ही भारत में लॉन्च किया है। लेटेस्ट इंटरफेस कई नए फीचर्स और सुधारों के साथ आता है।
कंपनी ने चार प्रमुख एरिया की घोषणा की है, जिन्हें कई नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इसमें रियल फन, रियल डिजाइन, रियल सीमलेस और रियल सेफ शामिल हैं। इनमें से कुछ सुधार बेहतर अनुभव के लिए नए सिरे से बनाए गए आइकन और कार्ड-स्टाइल का लेआउट हैं।
Realme UI 4.0 पर काम करेगी Realme 10 Pro सीरीज
कंपनी के अनुसार नया UI 5 प्रतिशत बैटरी लाइफ बूस्ट देने के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है, ताकि आपको 10 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस और गेमिंग सेशन का अनुभव हो । इसके अलावा, हाल ही में लॉन्च हुई रियलमी 10 प्रो सीरीज़ एंड्रॉयड 13 पर आधारित रियलमी UI 4.0 पर ही चलेगी।यह भी पढ़ें- Airtel के इन सस्ते प्लान के साथ मिलेगा फ्री Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, रिचार्ज की भी नहीं होगी टेंशन