Move to Jagran APP

Realme X 16MP पॉप-अप कैमरा और Realme X Lite के साथ Rs 14,999 में हुआ लॉन्च

Realme ने अब चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन्स- Realme X फ्लैगशिप और Realme X Lite को लॉन्च कर दिया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Thu, 16 May 2019 10:39 AM (IST)
Hero Image
Realme X 16MP पॉप-अप कैमरा और Realme X Lite के साथ Rs 14,999 में हुआ लॉन्च
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Realme अपने एक साल की एनिवर्सरी मन रही है। भारत में अपने ऑपरेशन्स शुरू करने के बाद कंपनी ने अब, चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन्स- Realme X फ्लैगशिप और Realme X Lite को लॉन्च कर दिया है। Realme के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पॉप-अप सेल्फी स्नैपर, 48MP मुख्य सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर समेत अन्य खासियतों के साथ आया है। वहीं, Realme X Lite को Realme 3 Pro का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा सकता है। जानते हैं Realme के लॉन्च हुए इन नए फोन्स के बारे में:

Realme X, Realme X Lite की चीन में कीमत: Realme X को तीन स्टोरेज वैरिएंट्स- 4GB रैम/64GB स्टोरेज, 6GB रैम/64GB स्टोरेज और 8GB रैम/128GB स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। इन फोन्स की कीमत क्रमश: भारतीय रुपये में करीब Rs 15,300, Rs 16,300 और Rs 18,400 है।

Realme X Lite को भी तीन रैम और स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत करीब Rs 12,200 है। इसके 6GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत करीब Rs 13,300 है और इसके 6GB रैम/128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत लगभग Rs 15,300 है।

दोनों स्मार्टफोन्स आधिकारिक तौर से Realme की आधिकारिक वेबसाइट और Jingdong, Tmall, Suning Yi Shopping पर 20 मई से मिलेंगे। Realme X की भारत में उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

Realme X फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: Realme X की खासियत इसका 6.53-इंच फुल HD+ edge-to-edge AMOLED डिस्प्ले के साथ 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो और 2340×1080 पिक्सल रिजोल्यूशन दिया गया है। स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। फोन पर पॉप-अप सेल्फी कैमरा के कारण Notch मौजूद नहीं है। फोन की द्यूराबिलिटी के लिए कंपनी ने सफायर ग्लास का प्रयोग किया है। Realme X इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ भी आता है।

फोटोग्राफी के मामले में, Realme X के रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर और डेप्थ के लिए 5MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। कैमरा में AI, नाइट-मोड, स्लो-मोशन वीडियो जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है और Realme ने Sony IMX471 सेंसर का प्रयोग किया है।

Realme 2 Pro और Realme U1 को अमेजन से खरीदने लिए स्मार्टफोन के नाम पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Realme X में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा फोन के दो वैरिएंट - 6GB रैम और 64GB स्टोरेज, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज भी हैं। स्मार्टफोन 3765mAh की बैटरी और VOOC फ्लैश चार्ज 3.0 के साथ आता है। सॉफ्टवेयर के मामले में, फोन ColorOS skin के साथ Android 9 Pie पर रन करता है।

Realme X Lite फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स: Realme X Lite को Realme 3 Pro का रिब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। इसमें 6.3-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ FHD+ (2340×1080 पिक्सल्स) रिजोल्यूशन और डिस्प्ले Notch दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Realme 3 भी Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी Realme 3 को खरीदना चाहते हैं तो क्लिक करें यहां

फोन के रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16MP प्राइमरी सेंसर और 5MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में 25MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4045mAh की बैटरी और VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन ColorOS 6 skin के साथ Android 9 Pie पर रन करता है।

यह भी पढ़ें: 

Flipkart Big Shopping Day Sale: लैपटॉप्स पर मिल रही 33 प्रतिशत तक की छूट

OnePlus 7 Pro vs iPhone XR: फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की वॉर में कौन बेहतर, पढ़ें

Flipkart Big Shopping Days Sale: करीब Rs 25000 के डिस्काउंट के साथ मिल रहा iPhone

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप