Realme Yo! Days सेल आज से शुरू, Realme C1 से Realme 2 Pro तक मिल रहे ये ऑफर्स
Realme Yo! Days सेल के दौरान Realme U1 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट समेत इसका फायरी गोल्ड कलर वेरिएंट ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा
By Shilpa Srivastava Edited By: Updated: Mon, 07 Jan 2019 06:18 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme Mobiles ने अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और अपने आधिकारिक वेबसाइट पर 3 दिन की Realme Yo! Days सेल का आयोजन किया है। यह सेल आज यानी 7 जनवरी से शुरू होकर 9 जनवरी तक चलेगी। इस सेल के दौरान Realme U1 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट समेत इसका फायरी गोल्ड कलर वेरिएंट ओपन सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा एसेसरीज, Realme Buds Earphones और बैकपैक्स भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
Realme Yo! Days सेल:Realme 2, Realme C1, Realme U1 और Realme 2 Pro स्मार्टफोन्स को सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा। यह ओपन सेल होगी।
अगर ग्राहक अमेजन से शॉपिंग करते हैं तो उन्हें Realme U1 को एक्सचेंज ऑफर के तहत लेने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त ऑफ दिया जाएगा।फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने पर Realme 2 Pro के लिए सभी प्री-पेड ऑर्डर्स पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करने पर एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। वहीं, एक्सचेंज और नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी उपलब्ध कराए गए हैं।
Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर पहले 500 Realme U1 खरीदने वाले ग्राहकों को फ्री Realme Buds दिए जाएंगे। वहीं, अगर ग्राहक Mobikwik मोबाइल वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 15 फीसद कैशबैक (1,500 रुपये तक) दिया जाएगा।कंपनी की वेबसाइट पर ही Crazy Deals भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके तहत बैकपैक को 2,399 रुपये की बजाय 1 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह सेल हर दोपहर 12 बजे होगी।
इसके अलावा Realme U1 फायरी गोल्ड की पहली सेल भी आयोजित की गई है। इसकी कीमत 11,999 रुपये है। Realme 2 को ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी कीमत 9,499 रुपये है।
यह भी पढ़ें:Airtel, Vodafone और Jio के 200 रुपये से कम के ये रिचार्ज प्लान्स हैं बेस्ट
Xiaomi Redmi 6A की फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर होगी शुरू, पढ़ें ऑफर डिटेल्सHonor View 20 भारत में 29 जनवरी को होगा लॉन्च, 25MP फ्रंट कैमरा से होगा लैस