Move to Jagran APP

गेमर्स के मजे-ही-मजे! अब भारत में भी डिलीवर होगा Red magic 9 Pro स्मार्टफोन, यहां जानें जरूरी डिटेल्स

कुछ समय पहले ही Nubia ने अपने लेटेस्ट गेमिंग फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। हम Red Magic 9 Pro की बात कर रहे हैं। इस फोन को खास गेमर्स के लिए तैयार किया गया है जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इस डिवाइस में आपको 16GB रैम की सुविधा मिलती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

By Ankita Pandey Edited By: Ankita Pandey Updated: Sat, 18 May 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
अब भारत में भी डिलीवर होगा Red magic 9 Pro स्मार्टफोन, यहां जानें जरूरी डिटेल्स
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ZTE Nubia ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपने लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन यानी रेड मैजिक 9 प्रो को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन को भारत में भी उपलब्ध करा दिया है। इस डिवाइस को ग्लोबल वेबसाइट के जरिए भार में शिप किया जाएगा।

इससे एक बात तो साफ है कि ये डिवाइस केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3के साथ आएगा और इसमें आपको 16GB तक रैम का ऑप्शन मिलता है।

Red Magic 9 Pro की कीमत

  • कीमत की बात करें तो इस फोन को दो कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा रहा है। वैश्विक मार्केंट में इसके 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 649 डॉलर यानी 54,038 रुपये है, जबकि 16GB + 512GB मॉडल की कीमत 799 डॉलर यानी 66,528 रुपये है।
  • मगर भारत में इन डिवाइस को शिप कराने के लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, जिसमें 12GB + 256GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 74,573 रुपये और 16GB + 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत 91,757 रुपये हो सकती है।
  • Nubia Red Magic 9 Pro फोन को तीन कलर ऑप्शन Sleet (Black), Snowfall (Silver) और Cyclone (Transparent) में पेश किया है।
यह भी पढ़ें-  Nubia Red Magic 9 Pro: 6500mAh बैटरी और 16GB तक रैम के साथ लॉन्च हुआ नया गेमिंग फोन, चेक करें कीमत और फीचर्स

Red Magic 9 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले- इस फोन में 6.8 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट और 10-bit कलर डेप्थ, 1600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

प्रोसेसर- Nubia Red Magic 9 Pro फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जिसको 12GB RAM+256GB स्टोरेज और 16GB RAM+512GB स्टोरेज में जोड़ा गया है।

कैमरा- कैमरा की बात करें तो फोन 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड लेंस और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है।

बैटरी- Nubia Red Magic 9 Pro फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh बैटरी मिलती है।

यह भी पढ़ें- Mivi DuoPods i7 Review: देखने में अच्छे और सिंगल चार्ज में 50 घंटे का बैकअप, सस्ती कीमत में वाकई शानदार हैं ये ईयरबड्स