ChatGPT भी कर रहा टाइपिंग में गलतियां, चोरी पकड़े जाने पर यूजर्स से मांगी माफी
ChatGPT-4 Typo क्या चैटजीपीटी को आपने कभी गलतियों पर माफी मांगते हुए देखा है? बता दें एक Reddit यूजर ने GPT-4 द्वारा किए गए टाइपो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। (फाइल फोटो-जागरण)
By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 29 May 2023 06:43 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। ChatGPT के पीछे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी OpenAI ने मार्च 2023 में GPT-4 नाम का एक नया अपडेटेड मॉडल को पेश किया किया। कंपनी ने दावा किया था कि ChatGPT का नया वर्जन GPT-4 काफी ज्यादा अपग्रेडेड मॉडल है और इसकी प्रतिक्रिया पहले से ज्यादा रचनात्मक और सटीक है।
हालांकि, अब यह पता चला है कि GPT-4 भी गलतियां कर सकता है और यह उतना सही नहीं है जितना कि इसे बताया जा रहा था। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं।
GPT-4 ने गलती के लिए यूजर से मांगी माफी
हाल ही में एक Reddit यूजर ने GPT-4 द्वारा किए गए टाइपो का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। पालतू जानवरों की दुकान की रिकॉर्डिंग संबंधी चिंताओं पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, चैटबॉट ने ''Infrishing'' शब्द को ''Infringing'' लिखा। इसी बात पर किसी यूजर ने लिखा कि पहले कभी GPT-4 को टाइपो बनाते देखा है?
जब यूजर्स ने गलती बताई और पूछा कि 'Infrishing' शब्द का क्या मतलब है, तो चैटबॉट ने गलती के लिए माफी मांगी है। पोस्ट वायरल हो गया है, कुछ लोगों ने कहा 'चैटजीपीटी सिर्फ इंसान हैं।' एक यूजर ने कहा, इसके प्रशिक्षण डेटा को टाइपो से भरा होना चाहिए। मुझे आश्चर्य है कि क्या यह वहीं से है। एक दूसरे ने मजाक में कहा, ''घर जाओ चैटजीपीटी। तुम नशे में हो।