बिना एक भी रुपये दिए घर ला सकेंगे Redmi का ये फोन, बस करना होगा ये काम
अमेजन आपके लिए नए-नए ऑफर्स लाता रहता है। लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपको कोई फोन बिना एक भी रुपये दिए मिल जाए? आज हम आपको एक ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी मदद कर सकता है।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 09:30 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप अपने पुराने फोन से परेशान हो गए है और एक किफायती फोन खरीदना चाहते हैं तो आज आपके लिए अच्छा मौका है। हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि शाओमी का सब- ब्रांड रेडमी अपने Redmi 11 Prime 5G पर भारी डिस्काउंट दे रहा है।
मिल रहे हैं यह ऑफर
इस फोन को इस साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अमेजन पर लिस्ट किया गया है। हाल ही खबर आई है कि टेक दिग्गज ने इसकी कीमतों में 1,000 रुपये की कटौती की है। जिसके बाद इसकी कीमत 11,999 रुपये रह जाती है। इसके अलावा आपको इसपर 12,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप ये सभी ऑफर लगा लेते हैं तो आपको इस फोन के लिए एक भी रुपये देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़ें - BIS ने पेश किए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के मानक, मोबाइल फोन हो या टैबलेट- सबका चार्जर एक
Redmi 11 Prime 5G क स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में आपको 6.58-इंच FHD + डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz तक रिफ्रेश रेट, 2408 x 1080 पिक्सेल का रेज़ॉल्यूशन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें तो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें ARM Mali-G57 MC2 GPU, 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है।कैमरे की बात करें तो Redmi 11 Prime 5G में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। आगे की तरफ इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा है।इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है। बता दें कि Redmi 11 Prime को 4G वैरिएंट में भी लॉन्च किया गया था, जिसे 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें - YouTube Music नए फीचर की कर रहा है टेस्टिंग, बदल जाएगा ऐप का लुक, मिलेंगे कई धांसू अपडेट