सेल के पहले हफ्ते में ही Redmi 13C सीरीज के दीवाने हुए ग्राहक, कंपनी ने बेची इतने लाख युनिट्स
शाओमी की Redmi 13C सीरीज को ग्राहकों ने खूब प्यार दिया है। सेल के पहले हफ्ते में सीरीज के 4G और 5G वेरिएंट्स की तीन लाख से अधिक युनिट्स सेल की गई हैं। कंपनी ने ये स्मार्टफोन Mi.com अमेजन इंडिया और शाओमी के रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बेचे हैं। आइए इस पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।
By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Thu, 21 Dec 2023 06:21 PM (IST)
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने कुछ समय पहले Redmi 13C सीरीज को 4G और 5G वेरिएंट में लॉन्च किया था। वहीं पिछले हफ्ते इसकी सेल शुरू हुई थी। पहले हफ्ते में ही ग्राहकों को ये फोन खूब पसंद आया है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पिछले हफ्ते बिकी युनिट्स की संख्या बताई है। आइए इस खबर के बारे में जान लेते हैं।
पहली सेल में Redmi 13C सीरीज की धूम
Excitement knows no bounds as we hit the milestone of 3,00,000 units sold of the new #Redmi13C Series in the first sale.
A heartfelt thank you, India, for making this journey so incredible.
Stay tuned for more exciting journeys ahead.#ItsTimeTo5G pic.twitter.com/4L5WwbcLk2
— Redmi India (@RedmiIndia) December 21, 2023
शाओमी के लेटेस्ट 4G स्मार्टफोन के लिए 12 दिसंबर को सेल शुरू हुई थी और इसके 5जी वेरिएंट के लिए 16 दिसंबर से सेल शुरू हुई थी। अब इसके एक हफ्ते बाद इसके बिक्री के आंकडे़ कंपनी ने जारी किए हैं। शाओमी के मुताबिक, कंपनी ने पहले में हफ्ते में इस सीरीज की कुल 3 लाख से भी अधिक युनिट बेची हैं।
ये भी पढ़ें- Oneplus यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, कंपनी ने शुरू किया OxygenOS 14 का स्टेबल वर्जन रोलआउट
फोन को Mi.com, अमेजन इंडिया और शाओमी के रिटेल स्टोर्स से बेचा गया है। कंपनी ने ये भी बताया है कि रेडमी 13सी 5जी एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन बन गया है। जिसे अमेजन सेल के पहले दिन ही ग्राहकों ने सबसे ज्यादा खरीदा है।
Redmi 13C के स्पेसिफिकेशन
- Redmi 13C में MediaTek Helio G85 एसओसी प्रोसेसर प्रदान किया गया है। जबकि इसके 5G वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट मिलता है।
- दोनों फोन 6.74 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्टज है।
- डिस्प्ले सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटक्शन दिया गया है।
- दोनों स्मार्टफोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आते हैं।
- रेडमी 13सी सीरीज में साइड फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है।