Move to Jagran APP

Redmi 6A, Redmi 6 Pro की कीमत हुई कम, Jio यूजर्स को मिलेगा अतिरिक्त डाटा का लाभ

Redmi 6A और Redmi 6 Pro कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है। इससे पहले Xiaomi ने अपने मिड रेंज के स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 की कीमत में भी कटौती की है

By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 12 Mar 2019 04:45 PM (IST)
Hero Image
Redmi 6A, Redmi 6 Pro की कीमत हुई कम, Jio यूजर्स को मिलेगा अतिरिक्त डाटा का लाभ
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi के बजट रेंज के Redmi सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स Redmi 6A और Redmi 6 Pro की कीमत में एक बार फिर से कटौती की गई है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को पिछले साल लॉन्च किया गया है। इससे पहले Xiaomi ने अपने मिड रेंज के स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 की कीमत में भी कटौती की है। इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत कम की गई है। Redmi 6A और Redmi 6 Pro कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स में से एक है।

कीमत में हुई कटौती

Redmi 6A के 32GB वेरिएंट को आप 6,499 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत में 500 रुपये की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को 6,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, Redmi 6 Pro के 3GB रैम+ 32GB वेरिएंट को आप 8,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस ऑफर का लाभ आपको कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ले सकते हैं। रिलायंस Jio यूजर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक और 4.5TB तक अतिरिक्त डाटा का लाभ दिया जा रहा है।

Redmi 6A के फीचर्स

Redmi 6A के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.45 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 720x1440 दिया गया है। फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक हेलियो ए22 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन 2GB रैम+ 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi 6A खरीदे यहां

Redmi 6 Pro के फीचर्स

Redmi 6 Pro में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 एसओसी चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 12+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Redmi 6 Pro खरीदें यहां

यह भी पढ़ें:

Realme 3 का Xiaomi, Samsung और Asus से कड़ा मुकाबला, जानें कौन है किससे बेहतर

Redmi Note 7 मिनटों में हुआ 'सोल्ड आउट', Redmi Note 7 Pro की सेल अगले हफ्ते

Realme 3 Vs Redmi Note 7: बजट रेंज के इन दोनों स्मार्टफोन्स में कौैन, किस पर है भारी? जानें