Redmi 8A कल होगा लॉन्च, USB Type-C और फास्ट चार्जिंग किया गया स्पॉट
Redmi 8A को कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन में USB Type-C Port और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे...
By Harshit HarshEdited By: Updated: Tue, 24 Sep 2019 12:45 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi भारत में अपने Redmi 8 सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Redmi 8A लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसे 25 सितम्बर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 'dumdaar' टैग के साथ प्रमोट किया जा रहा है। जिससे यह तो स्पष्ट होता है कि बजट रेंज में कंपनी अपने यूजर्स को दमदार फीचर्स की सुविधा देने वाली है। वहीं अब लॉन्च से एक दिन पहले कंपनी ने Redmi 8A के कुछ फीचर्स का खुलासा किया है जिसके अनुसार इस फोन में USB Type-C Port और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा।
Xiaomi India के वीपी मनु कुमार जैन एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi 8A में USB Type-C Port और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस प्राइस सेग्मेंट में USB Type-C Port के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन होगा। Redmi 8A के फीचर्स से जुड़ा यह कंपनी का पहला आधिकारिक ट्वीट है, इससे पहले फीचर्स के बारे में केवल संकेत दिए गए थे।
ट्वीट किए गए पोस्ट में मनु कुमार जैन के हाथों में इस फोन का ब्लू कलर वेरिएंट नजर आ रहा है। जिसमें सिंगल कैमरा और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। इससे पहले कंपनी ने इस फोन की बैटरी के बारे में भी संकेत दिए थे जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि Redmi 8A में 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध हो सकती है। फीचर्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत Rs 10,000 से कम हो सकती है।1st ever look of beautiful #Redmi8A! 🤩
When we said the #Redmi 8A would have #Dumdaar features, we meant it. It will come with #TypeC port and fast charging support.🔋
Probably the ONLY phone in the price segment to have Type-C! 👍 RT if excited. 🔄#Xiaomi ♥️ #DumdaarRedmi8A pic.twitter.com/ycTGyLvzgk
— #MiFan Manu Kumar Jain (@manukumarjain) September 23, 2019
अब तक सामने आई खबरों के अनुसार यह फोन Android 9 Pie पर आधारित MIUI 10 पर आधारित होगा। इस फोन में 720 x 1,520 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2GHz octa-core प्रोसेसर पर पेश हो सकता है। लीक्स के अनुसार Redmi 8A को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें 2GB रैम + 16GB, 3GB रैम + 32GB और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं। जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।