Redmi A1 इस दिन हो रहा है भारत में लांच, जानिये लांच डेट और फीचर्स
Redmi A1 चीनी कंपनी रेडमी अब अपने Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime 4G के साथ एक और नया स्मार्टफोन Redmi A1 भी लांच करने जा रही है.कंपनी ने खुद इसकी लांच डेट की घोषणा की है।
By Kritarth SardanaEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 10:37 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Redmi A1: चीनी कंपनी Xiaomi अपने ब्रांड Redmi से सितंबर के महीने में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने Redmi 11 Prime 5G और Redmi 11 Prime 4G को तो लांच करने का पहले ही ऐलान कर दिया है। अब कंपनी ने अपने एक और नए स्मार्टफोन Redmi A1 की लांच डेट की घोषणा कर दी है। रेडमी इस स्मार्टफोन को भारत में भी सितंबर में लांच करने जा रही है। Redmi ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इस फोन की लांच डेट की जानकारी दी है। हालांकि फोन के लांच से पहले ही कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स भी बता दिए हैं । जानिये फोन की लांच डेट और इसके लिस्टेड फीचर्स।
कब लांच होगा Redmi A1?
रेडमी भारत में 6 सितंबर 2022 को दोपहर 12 बजे अपना Redmi A1 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है।
Redmi A1 के लिस्टेड फीचर्स
- प्रोसेसर- यह फोन MediaTek प्रोसेसर के साथ लांच होगा। हालाँकि कंपनी ने अभी ये साफ़ नहीं किया है कि वह मीडियाटेक का कौन सा प्रोसेसर लगाएगी।
- बैटरी- यह फोन 5000 mAh की बैटरी के साथ पेश होगा।
- कैमरा- जारी किये गए फोटो में ये दिख रहा है कि यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ लांच होगा। हालाँकि ये कैमरा सेटअप AI से लेस होगा।
- डिजाइन- इस फोन की बैक साइड पर Leather Texture Design रखा है। कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद फोटो में ये भी दिख रहा है कि इस फोन में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन की लेफ्ट साइड में सिम ट्रे और राइट साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटन मिलेंगे। तो वहीं ऊपर की साइड पर स्पीकर लगा हुआ दिख रहा है।
- रंग- यह फोन काले, नीले और हरे रंग के साथ पेश होगा।
- अन्य फीचर्स- इस फोन में फ्रंट में वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है। इस फोन में Android क्लीन फ्री मिलेगा।