Move to Jagran APP

सस्ता फोन ला रहा Xiaomi, Redmi A4 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, कीमत 10 हजार से भी कम

Redmi A4 5G का भारत लॉन्च कन्फर्म हो गया है। कंपनी इस 5G फोन को अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आ रही है। यह A सीरीज का पहला फोन होगा जो 5G वेरिएंट में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 10000 हजार से कम होगी। पिछले फोन को 7299 रुपये में लॉन्च किया गया था। अपकमिंग फोन 20 नवंबर को लॉन्च हो रहा है।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 08 Nov 2024 08:30 PM (IST)
Hero Image
कंपनी जल्द इस फोन को लॉन्च कर सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Redmi A4 5G की लॉन्च डेट भारत के लिए कन्फर्म हो चुकी है। शाओमी की A सीरीज में यह पहला फोन होगा, जिसे 5G वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 20 नवंबर को भारत में लॉन्च हो रहा है। कंपनी की ऑफिशियल साइट पर इसके लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। जहां इसकी कुछ प्रमुख डिटेल भी मिल गई हैं।

इस फोन को Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। रेडमी का यह फोन अफोर्डेबल सेगमेंट में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 10,000 हजार रुपये से कम होगी। कंपनी के इस लाइनअप में मौजूद फोन की कीमत 8000 रुपये से कम है।

Redmi A4 5G इंडिया लॉन्च और डिजाइन

टीजर इमेज से अपकमिंग फोन का डिजाइन पता चल गया है। इसे ब्लैक और पर्पल कलर में कंपनी लेकर आ रही है। रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा। राउंड एजस के साथ फोन का डिजाइन बॉक्सी होगा। ब्लैक पैनल ‘Halo Glass’ डिजाइन वाला होगा। माइक्रोसाइट के अनुसार, इसमें सेल्फी कैमरा के साथ वॉटरड्रॉप नॉच होगा। साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन होगा।

प्रोसेसर और डिस्प्ले

अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट दिया जाएगा। यह पहला फोन होगा जो इस प्रोसेसर के साथ आ रहा है। चिपसेट पर 4nm आर्किटेक्चर बना है। Redmi A3 में मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर दिया गया था। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.88 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 50MP डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसमें 5,160 mAh की बैटरी मिलेगी। चार्जिंग स्पीड फिलहाल कन्फर्म नहीं हुई है।

भारत में कितनी होगी कीमत

Redmi A4 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 8,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। पिछला Redmi A3 के 3 जीबी रैम और 64 जीबी रैम को 7,299 रुपये में लॉन्च किया गया था। 4GB/128GB वेरिएंट को 8,299 रुपये में पेश किया गया था।

Redmi A3 के स्पेसिफिकेशन

इस फोन में MediaTek Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6.71 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और 1650x720 रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें- Samsung, Xiaomi नहीं, इस फोन के पीछे दीवाने हैं लोग, दुनियाभर में हुई सबसे ज्यादा बिक्री