Move to Jagran APP

आज लॉन्च होगा Redmi का सस्ता 5G Smartphone, 9 हजार से भी कम होगी कीमत

Redmi A4 5G आज भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस फोन के बारे में ज्यादातर जानकारी अपनी साइट पर रिवील कर दी है। इसे 9 हजार रुपये से भी कम कीमत में कंपनी लेकर आ रही है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का प्रोसेसर मिलेगा। साथ में फास्ट चार्जिंग वाली बड़ी बैटरी होगी। इसमें 50MP कैमरा होगा।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Wed, 20 Nov 2024 08:30 AM (IST)
Hero Image
आज लॉन्च होने वाला है रेडमी का सस्ता फोन
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रेडमी भारतीय मार्केट में आज 20 नवंबर को Redmi A4 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी इस फोन को अफोर्डेबल सेगमेंट में लेकर आ रही है। कंपनी ने इसके प्राइस का हिंट भी दे दिया है। इसकी कीमत 9 हजार रुपये से भी कम है। कंपनी ने इसके लिए मेड इन इंडिया, बाय इंडिया, फोर इंडिया की टैगलाइन भी रखी है।

लॉन्च से पहले रेडमी ने वेबसाइट पर इसके बारे में ज्यादातर जानकारी बता दी है। इस 5G फोन में क्या खूबियां ऑफर की जाएंगी। आइए जानते हैं।

क्वालकॉम का मिलेगा प्रोसेसर

इस फोन में 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। यह Qualcomm का 2GHz ऑक्टा-कोर Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में 18W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,160 mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी।

50MP का प्राइमरी कैमरा

रेडमी का नया फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 128 जीबी स्टोरेज वाला विकल्प भी खरीदारी के लिए उपलब्ध होगा। रियर पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP सेंसर मिलने वाला है।

एंड्रॉइड 14 ओएस

यह फोन डुअल सिम (GSM+GSM) को सपोर्ट करेगा। Redmi A4 5G में एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.10, यूएसबी पोर्ट और जीपीएस जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

जल्द लॉन्च होगी Redmi Note 14 सीरीज

सस्ता फोन लाने के साथ ही कंपनी एक और सीरीज पर काम कर रही है। रेडमी ने इस महीने की शुरुआत में आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया था कि रेडमी 14 सीरीज दिसंबर में लॉन्च की जाएगी। इसका मतलब है कि यह सीरीज Redmi Note 13 लाइनअप से लगभग एक महीने पहले लॉन्च होगी, जिसने इस साल जनवरी में एंट्री ली थी।

जारी किए गए टीजर में कंपनी ने नाम का खुलासा तो नहीं किया गया है, लेकिन इस पर लिखे टेक्स्ट से संकेत मिलता है कि ब्रांड ने देश में Note सीरीज के नेक्स्ट जेन स्मार्टफोन्स पर काम शुरू कर दिया है। Redmi Note 14 सीरीज में Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ जैसे तीन मॉडल्स के लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। बता दें ये सीरीज पहले ही चाइनीज मार्केट में दस्तक दे चुकी है।

यह भी पढ़ें- अगर सस्ता फोन खरीदने की कर रहे हैं तैयारी, तो 21 नवंबर तक ठहर जाएं, आ रहा है ये शानदार फोन