Move to Jagran APP

Xiaomi के इस फोन में नहीं चलेगा एयरटेल 5G, खरीदने के मूड में हैं तो ठहर जाएं

Redmi A4 5G शाओमी की लेटेस्ट पेशकश है। इस 5G फोन को कंपनी 10000 रुपये से भी कम कीमत में लेकर आई है। इसके लिए 27 नवंबर से पहली सेल लाइव होने वाली है। अगर आप सेल में इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो आपको ठहर जाना चाहिए। क्योंकि फोन में आप एयरटेल की सिम इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसा क्यों? आइए जानते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 22 Nov 2024 06:24 PM (IST)
Hero Image
शाओमी का Redmi A4 5G एयरटेल की सिम को सपोर्ट नहीं करेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी ने हाल ही में किफायती सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो कि Redmi A4 5G है। इस फोन को कंपनी क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ लेकर आई है। अगर आप इस नए-नवेले फोन को खरीदने के मूड में है, तो आपको ठहर जाना चाहिए, क्योंकि इस फोन के बारे में कहा गया है कि यह सिर्फ जियो 5G को ही सपोर्ट करेगा।

इसमें यूजर्स एयरटेल की 5G सिम यूज नहीं कर पाएंगे। यह परेशानी कई यूजर्स के लिए मुसीबत बन सकती है। लेटेस्ट फोन में एयरटेल का सिम न चलने के पीछे की वजह क्या है। आइए जानते हैं।

शाओमी यूजर्स के लिए मुसीबत

Redmi A4 5G की सेल 27 सितंबर से लाइव होने वाली है। ऐसे में जो लोग इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि इसमें वह केवल जियो की सिम ही इस्तेमाल कर पाएंगे। फोन में एयरटेल की सिम न चल पाना कई यूजर्स के लिए मुसीबत बन सकती है। दरअसल, रेडमी ने इस फोन के प्रोडक्ट पेज पर बताया है कि डिवाइस केवल SA (स्टैंडअलोन) 5G नेटवर्क का ही सपोर्ट करता है। इसमें 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन) का सपोर्ट नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

समझने वाली बात है कि देश में दो तरह के 5G नेटवर्क मौजूद हैं। पहला SA (स्टैंडअलोन) और दूसरा NSA (नॉन-स्टैंडअलोन)। जियो के पास स्टैंडअलोन नेटवर्क है, तो जियो यूजर्स को इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। हालांकि, एयरटेल के पास नॉन- स्टैंडअलोन नेटवर्क है, जिसे फोन सपोर्ट नहीं करता है। इसकी वजह से Redmi A4 5G एयरटेल के सिम सपोर्ट के लिए एलिजिबल नहीं है।

बता दें नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) 5G 4G LTE के मौजूदा बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करता है, जिसकी वजह से इसे सेटअप करने में लागत भी कम आती है।

SA या NSA क्या बेहतर

SA 5G को NSA नेटवर्क की तुलना में बेहतर माना जाता है, लेकिन टेक्निकली इन दोनों कोई फर्क नहीं है। दोनों ही नेटवर्क 1Gbps की स्पीड ऑफर करते हैं। बता दें एयरटेल इन दिनों स्टैंडअलोन नेटवर्क (SA) की चेन्नई, भुवनेश्वर और रेवाड़ी जैसे शहरों में टेस्टिंग कर रहा है। कंपनी की कोशिश पूरे देश में SA 5G नेटवर्क तैयार करने की है। हालांकि इसमें अभी कुछ वक्त लग सकता है।

ऐसे में अगर आप शाओमी के नए फोन को लेते हैं तो ध्यान रखना होगा कि इसमें केवल आप जियो 5G सिम ही इस्तेमाल कर पाएंगे।

8499 रुपये है कीमत

भारत में रेडमी A4 5G की कीमत 4GB/64GB मॉडल के लिए 8,499 रुपये और 4GB/128GB वेरिएंट के लिए 9,499 रुपये है। हैंडसेट 27 नवंबर से देश में अमेजन, एमआई.कॉम और स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाला है।

यह भी पढ़ें- 8499 रुपये की शुरुआती कीमत में आया Xiaomi का सस्ता 5G स्मार्टफोन, Qualcomm प्रोसेसर के साथ मिलेगा 50MP कैमरा