Move to Jagran APP

27 नवंबर को लॉन्च होगी Redmi K80 सीरीज, दो नए फोन होंगे लॉन्च; पावरफुल मिलेगा प्रोसेसर

Redmi 27 नवंबर को चीन में K80 सीरीज लॉन्च करने वाला है। इसमें K80 और K80 Pro फोन लॉन्च किए जाएंगे। दोनों में TCL Huaxing द्वारा विकसित 2K रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले होगा। दोनों फोन में क्वालकॉम का प्रोसेसर दिया जाएगा। प्रो मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा। जबकि बेस वेरिएंट थोड़े पुराने स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ आएगा।

By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Sun, 24 Nov 2024 10:00 AM (IST)
Hero Image
जल्द आने वाली है रेडमी की नई सीरीज
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi 27 नवंबर को चीन में K80 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तरह तैयार है। इसे K70 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर कंपनी लेकर आ रही है। शाओमी के K लाइनअप में लाए जा रहे ये फोन प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री लेंगे। इसमें K80 और K80 Pro के फोन लॉन्च किए जाएंगे।

प्रीमियम डिस्प्ले

K80 और K80 Pro दोनों में TCL Huaxing द्वारा विकसित 2K रिजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले होगा। स्क्रीन में कस्टमाइज्ड M9 ल्यूमिनसेंट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी। यह हार्डवेयर-लेवल आई प्रोटेक्शन से लैस होगी।

फ्लैगशिप प्रोसेसर

Redmi K80 Pro में क्वालकॉम का नया स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा। इसे इन-हाउस D1 ग्राफिक्स चिप के साथ जोड़ा गया है, जबकि Redmi K80 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

कैमरा

रेडमी K80 में 50MP ओमनीविजन OV50 मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो लेंस होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए इसमें 20MP ओमनीविजन OV20B फ्रंट-फेसिंग कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा। प्रो मॉडल में 50MP मेन सेंसर, हाई- रिजॉल्यूशन 32MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2.6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP ISCOELL JN5 टेलीफोटो लेंस के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें भी सेल्फी के लिए 20MP कैमरा सेंसर है।

बैटरी और फीचर्स

K80 में 6500mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं K80 प्रो में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, लेकिन उम्मीद है कि यह 120W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा के साथ आएगी। दोनों मॉडलों डिस्प्ले के नीचे एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, टिकाऊपन के लिए एक मेटल मिडिल फ्रेम, आगे और पीछे तरफ ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास, पानी और धूल से सेफ्टी लिए IP68/IP69 सर्टिफिकेशन मिला होगा।

फीचर्स Redmi K80 Redmi K80 Pro
डिस्प्ले 2K एमोलेड 1800 निट्स ब्राइटनेस 2K एमोलेड, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 Snapdragon 8 Elite
रियर कैमरा  50MP Omnivision OV50 (मेन)- 8MP ultrawide- 2MP macro 50MP Omnivision OV50 (मेन)- 32MP ISOCELL KD1 (अल्ट्रावाइड)- 50MP ISOCELL JN5 (टेलीफोटो, 2.6x optical zoom)
फ्रंट कैमरा 20MP Omnivision OV20B 20MP Omnivision OV20B
बैटरी  6500mAh, 90W वायर्ड चार्जिंग  6000mAh, 120W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग
बिल्ड Dragon Crystal Glass (front & back), metal middle frame Dragon Crystal Glass (front & back), metal middle frame
ड्यूरेबिलिटी IP68/IP69 IP68/IP69 
फिंगरप्रिंट सेंसर  अल्ट्रासॉनिक, अंडर डिस्प्ले  अल्ट्रासॉनिक, अंडर डिस्प्ले
यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले सामने Oppo Reno 13 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स, इतना कुछ होगा फोन में खास