Xiaomi के सुपर बड्स भारत में लॉन्चिंग को तैयार, Redmi Buds 5 इस दिन हो रहे हैं लॉन्च
शाओमी अपने रेडमी प्रोडक्ट्स को लेकर लाइनअप बढ़ाने का काम कर रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए Redmi Buds 5 series लाने जा रही है। इस सीरीज में ग्राहकों के लिए Redmi Buds 5 और Redmi Buds 5 Pro को लाया जा रहा है। कंपनी ने अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर नया अपडेट शेयर किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी अपने रेडमी प्रोडक्ट्स को लेकर लाइनअप बढ़ाने का काम कर रहा है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए Redmi Buds 5 series लाने जा रही है। इस सीरीज में ग्राहकों के लिए Redmi Buds 5 और Redmi Buds 5 Pro को लाया जा रहा है।
कंपनी ने अपकमिंग प्रोडक्ट की लॉन्चिंग को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर नया अपडेट शेयर किया है। कंपनी ने अपने नए पोस्ट के साथ बड्स की लॉन्चिंग कन्फर्म की है।
Redmi Buds 5 कब हो रहे हैं लॉन्च
Redmi Buds 5 को लेकर सामने आए आधिकारिक पोस्ट के मुताबिक इन बड्स को 12 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी ने अपकमिंग ईयरबड्स को सुपरबड्स का टैग दिया है।बता दें, भारत में फिलहाल रेडमी की ओर से यूजर्स के लिए Redmi Buds 4 Active और Redmi Buds Lite पेश किए जाते हैं।
Redmi 5 Buds को कंपनी Buds 4 Active की तरह ही डिजाइन के साथ लाने जा रही है। दरअसल, Redmi 5 Buds को कंपनी ग्लोबली पेश कर चुकी है।#RedmiBuds5: turning mundane moments into mini-concerts.
Whether it's the commute or the workout, they make every beat count. #SuperBuds are on the way.
Launching on 12th February 2024. Save the date.
Stay tuned: https://t.co/WvUilwT6in pic.twitter.com/GBligJiFxj
— Redmi India (@RedmiIndia) February 5, 2024
ये भी पढ़ेंः Lava Yuva 3: 8GB तक रैम और 5000 mAh बैटरी के साथ आता है लावा का नया फोन, 7 हजार रुपये से कम शुरुआती कीमत