Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro की Alpha Sale आज 12PM से शुरू, पढ़ें सभी जरूरी डिटेल्स
Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में 17 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इसकी Alpha Sale आज यानि 12 जुलाई को 12PM Flipkart और Mi.com पर शुरू होगी।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Fri, 12 Jul 2019 01:14 PM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में 17 जुलाई को सेल के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों फोन्स को Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी ने इसके बाद फोन्स की प्री-लॉन्च Alpha Sale कन्फर्म की थी। इसका मतलब है की इन दोनों फोन्स को यूजर्स इनके लॉन्च से पहले खरीद के लिए बुक कर सकते हैं। इसकी Alpha Sale आज यानि 12 जुलाई को 12PM Flipkart और Mi.com पर शुरू होगी। इस सेल में यूजर्स 17 जुलाई की सेल से पहले ही अपने लिए यूनिट बुक कर पाएंगे। इसके लिए यूजर्स को Rs 855 की राशि अदा करनी होगी।
इस सेल में जो यूजर्स यूनिट बुक करवा लेंगे, उन्हें पहली सेल में ही गारंटी Redmi K20 या Redmi K20 Pro यूनिट मिलेगी। पहली सेल की डिटेल्स लॉन्च इवेंट के दौरान सामने आएगी। Alpha Sale 12 जुलाई यानी आज 12PM बजे शुरू होगी। बता दे, इस सेल के जरिये जनरेट हुए कूपन को यूनिट खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। अगर किसी वजह से यह रिडीम नहीं किया जा सके, तो Mi.com अकाउंट में आपको रिफंड मिल जाएगा। वहीं, Flipkart यूजर्स कूपन को प्लेटफार्म पर किसी भी खरीद के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। Redmi K20, Redmi K20 Pro की Alpha Sale खरीदारों को फ्लैश सेल की चिंता बिना यूनिट बुक कर देगी।
Nokia ने जब से मार्केट में एंड्रॉइड के साथ वापसी की है तब से यूजर्स कंपनी की नई रेंज की तरफ काफी आकर्षित हुए हैं। साथ ही कंपनी अपने फोन्स की कीमत को कम कर यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए कीमतों को भी कम कर रही है। Nokia 1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 2.1 खरीदने के लिए क्लिक करें यहां, Nokia 6.1 Plus खरीदने के लिए क्लिक करें यहां
Redmi K20 Pro के फीचर्स: इसमें 6.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया होगा। इसमें 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल, दूसरा 13 मेगापिक्सल और चौथा 8 मेगापिक्सल का होगा। इसमें NFC, 3.5mm ऑडियो जैक और ड्यूल सिम स्लॉट मौजूद होगा। फोन की कीमत 2499 चीनी युआन से शुरू होगी। वहीं, इसके हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 2999 चीनी युआन होगी।
Redmi 6 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।कीमत: लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 24,999 बताई जा रही है। वहीं, इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 25,999, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 27,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 29,999 बताई जा रही है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत तो 17 जुलाई को स्मार्टफोन के लॉन्च के समय ही पता चल पाएगी।
यह भी पढ़ें:Flipkart Big Shopping Days सेल 15 जुलाई से होगी शुरू, 80 प्रतिशत तक मिलेगा डिस्काउंट
Realme 3i का नया टीजर जारी, डायमंड कट बैक पैनल और ड्यूल रियर कैमरा समेत ये होगा खासRedmi Note 7S को खरीदने का शानदार मौका, Flipkart दे रहा कई खास ऑफर्स