Redmi K20 होगा Xiaomi का अपकमिंग स्मार्टफोन, आ सकता है 48MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 855 के साथ
Xiaomi जनरल मैनेजर Lu Weibing ने Redmi के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में कन्फर्म कर दिया है। Redmi के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम Redmi K20 होगा।
By Sakshi PandyaEdited By: Updated: Tue, 14 May 2019 11:09 PM (IST)
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Xiaomi जनरल मैनेजर Lu Weibing ने Redmi के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में कन्फर्म कर दिया है। Redmi के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम Redmi K20 होगा। यह भी बताया गया की इसमें K का मतलब Killer होगा। इसके अलावा यह भी बताया गया की Redmi K सीरीज परफॉरमेंस पर आधारित फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर फोकस करेगा। आपको बता दें, कंपनी ने यह घोषणा टिपस्टर ईशान अग्रवाल के फोन का नाम लीक करने के बाद की। टिपस्टर ने यह भी बताया था की कंपनी Redmi K20 Pro वैरिएंट भी लेकर आ सकती है, लेकिन इस वैरिएंट के बारे में अभी तक आधिकारिक तौर से कुछ बोला नहीं गया है।
Redmi K20 की लीक स्पेसिफिकेशन्स: अपकमिंग Redmi फ्लैगशिप फोन कि कई स्पेसिफिकेशन्स लीक हो चुकी हैं। पहले आई एक लीक के अनुसार, डिवाइस Android 9 Pie पर काम करेगा। डेवलपर्स के लिए Android Q का विकल्प भी उपलब्ध होगा। फोन की खास बात इसका स्नैपड्रैगन 855 SoC होने की उम्मीद है। Redmi K20 पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। कुछ अन्य लीक्स के अनुसार, फोन में 48MP का रियर कैमरा दिया जा सकता है। Xiaomi ने 48MP कैमरा के फोन को टीज भी किया है। हो सकता यह फोन भारत में Redmi S सीरीज के अंदर आए।
Redmi Y3 को Amazon से खरीदने के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं। यहां आपको ऑफर्स भी दिए जाएंगे।
अब Redmi ने K20 को लेकर पहले ही बता दिया है की यह फोन फ्लैगशिप की श्रेणी में आएगा, जिसमें टॉप-एन्ड स्नैपड्रैगन 855 SoC दिया जाएगा। Redmi K20 का डिस्प्ले 6.3 इंच AMOLED फुल HD+ सपोर्ट कर सकता है। फोन में 4000mAh बैटरी और 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
Oppo F11 सीरीज की प्रतिद्वंदी Vivo V15 सीरीज को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।
यह भी पढ़ें:Vivo V15 Pro का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल भारत में Rs 29990 में लॉन्च OnePlus 7 Series
OnePlus 7 Series Launch: Reliance Jio ने पेश किया ऑफर, मिलेंगे Rs 9300 के बेनेफिट्सलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
OnePlus 7 Series Launch: Reliance Jio ने पेश किया ऑफर, मिलेंगे Rs 9300 के बेनेफिट्सलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप