जल्द लॉन्च होगी Redmi की ये स्मार्टफोन सीरीज, नए साल के उपहार के तौर पर करेगी आगाज
शाओमी ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की बात की पुष्टि की है। हम Redmi K60 सीरीज की बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह सीरीज नए साल के उपहार के रुप में सामने आएगी। आइये इसके बारे में जानते हैं।
By Ankita PandeyEdited By: Updated: Sat, 24 Dec 2022 12:36 AM (IST)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी अपने यूजर्स के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। इस बार भी चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने अपनी नई Redmi K60 सीरीज की शुरुआत की धोषणा की है। बता दें कि यह कंपनी के पोर्टफोलियो के विस्तार में मददगार होगा। बता दें कि Redmi K60 लाइनअप में तीन नए डिवाइस - Redmi K60e, K60 और K60 Pro डिवाइस शामिल हो सकते हैं।
वेबसाइट पर मिली जानकारी
कंपनी ने अपने चीनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी धोषणा की। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने वीबो पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें कहा गया था कि यह नई सीरीज "2023 नए साल के उपहार" के रूप में आएगी। इस पोस्ट ने बताया गया कि स्मार्टफोन लाइनअप 2022 के अंत से पहले चीनी बाजारर के लिए शुरू होगा।
यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार, जल्द पेश कर सकती है नए नियम
27 दिसंबर को होगी लॉन्च
Redmi K60 सीरीज 27 दिसंबर को शाम 7 बजे (चीनी समय) चीन में रिलीज़ होगी। अब, Redmi ने वीबो पर एक नया पोस्टर साझा किया है जो न केवल आगामी फोन सीरीज की लॉन्च की तारीख की पुष्टि करता है बल्कि हैंडसेट के डिजाइन की भी जानकारी देता है।